पवन कल्याण की फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' के सेट से बड़ा खुलासा, तस्वीरें लीक होने पर भड़के मेकर्स!
पवन कल्याण की 'उस्ताद भगत सिंह' के सेट से तस्वीरें लीक होते ही मच गया बवाल! एक ओर फैंस का क्रेज़ सातवें आसमान पर, तो दूसरी ओर मेकर्स ने लीगल एक्शन की दी चेतावनी... जानिए क्या है वायरल फोटो का सच और क्यों फिल्म की टीम हो गई है सख्त!
Follow Us:
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की बहुचर्चित फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ इन दिनों चर्चाओं में है. लेकिन इस बार फिल्म अपने कंटेंट को लेकर नहीं, बल्कि सेट से लीक हुई तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में है. शूटिंग के दौरान खींची गई कुछ तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस तो उत्साहित हैं, लेकिन मेकर्स बेहद नाराज़. यह चेतावनी चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म 'मेगा 157' के निर्माताओं की हाल ही में दी गई ऐसी ही एक चेतावनी के बाद आई है.
मेकर्स ने लीक पर जताई सख्त आपत्ति
फिल्म की टीम ने इस अनाधिकृत लीक को लेकर गहरी नाराजगी जताई है. मेकर्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि शूटिंग स्थल पर फोटोग्राफी या वीडियो बनाना सख्त मना है, और भविष्य में ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने फैंस से भी अपील की है कि वे इन अनऑफिशियल लीक को शेयर या प्रमोट न करें. उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल रचनात्मक प्रक्रिया को बाधित करती हैं, बल्कि पूरी टीम के प्रयासों को भी कमजोर करती हैं. निर्माताओं ने प्रशंसकों और मीडिया से आधिकारिक अपडेट का इंतजार करने की अपील की है.
पवन कल्याण के दमदार लुक ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
लीक हुई तस्वीरों में पवन कल्याण का लुक बेहद दमदार नजर आ रहा है – भगवा शॉल, ऐतिहासिक मूड और जबरदस्त एटीट्यूड के साथ उनका यह अवतार फैंस को खासा पसंद आया. सोशल मीडिया पर ‘#UstaadBhagatSingh’ ट्रेंड करने लगा है और यूजर्स उनके अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
फिल्म की थीम और डायरेक्शन
‘उस्ताद भगत सिंह’ का निर्देशन कर रहे हैं हरीश शंकर, जो पहले भी पवन कल्याण के साथ ब्लॉकबस्टर ‘गब्बर सिंह’ दे चुके हैं. यह फिल्म देशभक्ति, क्रांति और समाज में बदलाव की प्रेरणा देने वाले एक फिक्शनल किरदार पर आधारित है. मेकर्स के अनुसार, फिल्म 2025 की पहली तिमाही में रिलीज हो सकती है.
क्यों है यह लीक मेकर्स के लिए खतरनाक?
फिल्म की टीम का मानना है कि इस तरह की तस्वीरें और वीडियो लीक होने से न केवल सस्पेंस खत्म होता है, बल्कि फिल्म की यूएसपी और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी पर भी असर पड़ता है. यही कारण है कि अब सेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और शूटिंग के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है.
फैंस से की गई खास अपील
मेकर्स ने फैंस से खास अपील की है कि वे फिल्म की गोपनीयता बनाए रखें और किसी भी तरह के लीक को प्रमोट न करें. उन्होंने कहा, “आपका प्यार हमारी ताकत है, कृपया फिल्म को थिएटर में देखने का अनुभव खराब न करें.”
यह भी पढ़ें
‘उस्ताद भगत सिंह’ पहले ही पवन कल्याण के फैंस के बीच काफी चर्चा में है. लीक की घटना ने उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, लेकिन फिल्म टीम का सख्त रवैया बताता है कि वे फिल्म की क्वॉलिटी और सस्पेंस से कोई समझौता नहीं करना चाहते.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें