Bigg Boss 18 में उठा बड़ा विवाद: PETA ने सलमान खान को लिखा सख्त लेटर, 'जानवरों का इस्तेमाल बंद करो'

बिग बॉस 18 की शुरुआत के महज दो दिन बाद ही विवादों का दौर शुरू हो गया है। पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ने सलमान खान को एक कड़ा लेटर भेजा है, जिसमें उन्होंने जानवरों के शो में इस्तेमाल को रोकने की अपील की है।

Bigg Boss 18 में उठा बड़ा विवाद: PETA ने सलमान खान को लिखा सख्त लेटर, 'जानवरों का इस्तेमाल बंद करो'
बिग बॉस 18 की शुरुआत हो चुकी है और सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने गेम में busy हो गए हैं।लेकिन बिग बॉस हमेशा से अपने विवादों के लिए खबरों में रहा है, और तभी तो शो के दो दिन बाद ही बिग बॉस 18 मुसीबत में आ गया है ।जी हां इस बार एक नया मामला सामने आया है। इस बार शो में ‘गधराज’(गधा) ने एंट्री मारी है , जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है ।दरअसल बिग बॉस 18 में मौजूद ‘गधराज’को लेकर पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) ने अपनी आवाज उठाई है।

PETA ने सलमान खान से अनुरोध किया है कि वो बिग बॉस के मेकर्स से कहें कि वो जानवरों का इस्तेमाल अपने शो में न करें।उन्होंने अपने लेटर में कहा  है कि कई दर्शक गधे को शो में देखकर परेशान हो रहे हैं।

PETA का लेटर
PETA इंडिया ने सलमान खान को एक लेटर लिखा है, जिसमें कहा गया है, "हमने कई लोगों की शिकायतें सुनी हैं जो बिग बॉस के घर में गधे को देखकर परेशान हैं। उनकी चिंताएं बिल्कुल सही हैं और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।"

उन्होंने आगे लिखा, "आप जैसे प्रभावशाली सितारे के पास दया का उदाहरण पेश करने की ताकत है। हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर शो के मेकर्स से कहें कि जानवरों का मनोरंजन के लिए इस्तेमाल न किया जाए।"लेटर में कहा गया है कि इससे न सिर्फ जानवरों का तनाव कम होगा, बल्कि दर्शकों की परेशानी भी दूर होगी।

इतना ही नहीं लेटर में ये भी साफ कहा गया है कि शो के सेट पर जानवरों का होना कोई मजेदार बात नहीं है। गधे जैसे जानवर स्वाभाविक रूप से घबराए हुए होते हैं। उन्हें शो की रोशनी और शोर से डर लगता है। PETA ने कहा कि गधे सामाजिक जानवर हैं, और उन्हें झुंड में रहना पसंद है, जैसे हम इंसान अपने परिवार के साथ रहते हैं।

बता दें ये मामला सिर्फ एक गधे के बारे में नहीं है, बल्कि जानवरों के साथ हमारे बर्ताव पर भी ध्यान देता है।खेर  बिग बॉस के इस नए विवाद पर अब सबकी नजरें टिकी हैं। क्या सलमान खान इस अपील पर कोई कदम उठाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।

बात करे शो के कंटेस्टेंट्स  कि तो इस बार बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स में कई जाने-माने चेहरे शामिल हैं।जैसे करणवीर मेहरा,अविनाश मिश्रा ,ईशा सिंह, गुणरत्न सदावर्ते और विवियन डीसेना जैसे कलाकार भी है । 


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें