Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 1: Kartik Aryan ने पहले दिन ही रच दिया इतिहास, कमा डाले इतने करोड़ !
बता दें कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फ़िल्म ने पहले दिन ही उम्मीद से ज़्यादा का आँकड़ा पार कर हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल भूल भुलैया ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 36. 60 करोड़ की कमाई की है।फ़िल्म की कमाई के आँकड़े की जानकारी जाने माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने X अकाउंट पर दी है।

कार्तिक आर्यन , विद्या बालन और तप्ति डिमरी की फ़िल्म भूल भुलैया 3 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। कार्तिक आर्यन की ये फ़िल्म इस साल की Most awaited फिल्मों में एक है। फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को इंतजार रहता रहता है उसके बॉक्स ऑफिस पर क्लैक्शन का, सभी यही जानना चाहते हैं की बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कैसी शुरुआत की है। अब फाइनली फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
BRAND 'BB3' EMERGES TRIUMPHANT... #BhoolBhulaiyaa3 is EXTRAORDINARY, proves *all* calculations and estimations wrong by a wide margin.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 2, 2024
Catapults #KartikAaryan into the big league, he delivers his BIGGEST *Day 1* by surpassing his previous biggest opener [#BhoolBhulaiyaa2 - ₹… pic.twitter.com/TmVNzlNyPB
बता दें कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फ़िल्म ने पहले दिन ही उम्मीद से ज़्यादा का आँकड़ा पार कर हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल भूल भुलैया ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 36. 60 करोड़ की कमाई की है।फ़िल्म की कमाई के आँकड़े की जानकारी जाने माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने X अकाउंट पर दी है।तरण ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा की - ब्रांड 'बीबी3' विजयी होकर उभरा... #भूलभुलैया3 असाधारण है, *सभी* गणनाओं और अनुमानों को बड़े अंतर से गलत साबित करता है।KartikAaryan को बड़ी लीग में पहुंचा दिया, उन्होंने अपने पिछले सबसे बड़े ओपनर [#BhoolBhulaiyaa2 - ₹ 14.11 करोड़] को कई गुना पीछे छोड़ते हुए अपना सबसे बड़ा *दिन* दिया।निर्देशक #अनीसबज़्मी ने #BB3 के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ ओपनर भी हासिल की।जबकि राष्ट्रीय श्रृंखलाओं [#PVR, #INOX, #Cinepolis - ₹ 15.91 करोड़] ने शानदार परिणाम दिखाए हैं, बड़े पैमाने पर बाजार वाले क्षेत्रों - विशेष रूप से सिंगल स्क्रीन - में #BhoolBhulaiyaa3 का प्रदर्शन उल्लेखनीय है... एक शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी पकड़ बनाए रखना [#SinghamAgain] जन केंद्रों में पहुंचना अपने आप में एक प्रभावशाली उपलब्धि है।ये 2024 में हॉरर-कॉमेडी शैली के लिए एक हैट्रिक है... पहले #मुंज्या, फिर #स्त्री2 और अब #भूलभुलैया3 ने भविष्य में और भी अधिक हॉरर-कॉमेडी के लिए मार्ग प्रशस्त किया है।भूलभुलैया3 [वीक 1] शुक्रवार ₹ 36.60 करोड़।भारत बिज़ | नेट बीओसी | #बॉक्स ऑफ़िस
बता दें कि कार्तिक आर्यन ने पहले दिन 36.60 करोड़ की कमाई अपनी पिछली सारी फ़िल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन को मात दे दी है। ये कार्तिक आर्यन के क़रियर की सबसे बड़ी ओपनर फ़िल्म साबित हुई है। कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने ऐसे टाइम पर इतनी ज़्यादा कमाई की है। जब उसके साथ बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन जैसी बड़ी फ़िल्म भी रिलीज़ हुई है।दोनों ही फ़िल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। लेकिन उसके बाद भी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है।150 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने रिलीज़ होते ही साबित कर दिया है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कई दिनों तक टिकने वाली है।
बता दें कि भूल भुलैया 3 को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है। फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग के ज़रिए करोड़ों का कारोबार कर लिया था।अब ओपनिंग डे पर 36 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर फ़िल्म ने सभी को चौंका दिया है।वैसे आपको बता दें कि भूल भुलैया 3 रिलीज के पहले ही अपना बजट वसूल चुकी थी…बताया जा रहा है की फ़िल्म ने नॉन थिएट्रिकल रिलीज़ से पहले ही अपना 90 % बजट वसूल लिया है।मीडिया रिपोट्स की माने तो भूल भुलैया 3 ने करोड़ों की डील साइन की है।बता दें कि भूल भुलैया 3 का बजट 150 करोड़ रूपये है और इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही 135 करोड़ की कमाई कर डाली है।दरअसल इस फ़िल्म के डिजीटल राइटस् नेटफ्लिक्स ने ख़रीद लिए हैं।वही इसके सेटेलाइट राइट्स सोनी टीवी ने ख़रीदे हैं, इसके अलावा भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने इसके म्यूज़िक राइट्स ख़रीद लिए हैं।इसका मतलब फ़िल्म भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने इसके डिजीटल राइट्स, सेटेलाइट राइट्स और म्यूज़िक राइट्स बेचकर 135 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
बता दें कि भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ साथ इस बार तृप्ति डिमरी की जोड़ी नज़र आई है। ये पहली बार है, जब दोनों किसी फ़िल्म में साथ नज़र आए हैं ।फिल्म में इन दोनों के अलावा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी अहम रोल में नज़र आईं हैं ।जो की फ़िल्म में मंजुलिका के किरदार में सबको डराती दिखी हैं ।भूल भुलैया 3 में इस बार रुह बाबा और मंजुलिका के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिली है ।ये फ़िल्म हॉरर और कॉमेडी से भरपूर है।फ़िल्म का दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज़ हुआ था। दूसरे पार्ट कार्तिक आर्यन के साथ साथ फ़िल्म में कियारा और तब्बू अहम रोल में नज़र आई थी ।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया कितने दिनों तक टिकी रहती हैं।