Advertisement

रणबीर कपूर से पहले सलमान बनने वाले थे भगवान राम, भाई की एक गलती के चलते हाथ से फिसली फिल्म!

रणबीर कपूर की 'रामायणम्' लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर से पहले सलमान खान भगवान राम बनने वाले थे. लेकिन अपने छोटे भाई सोहेल खान की एक गलती की वजह से फिल्म एक्टर के हाथ से फिसल गई थी.

19 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:16 AM )
रणबीर कपूर से पहले सलमान बनने वाले थे भगवान राम, भाई की एक गलती के चलते हाथ से फिसली फिल्म!

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म रामायणम् का जबसे पहली झलक सामने आई है, तभी से ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. रामायणम् की पहली झलक को ऑडियंस का तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. छोटे से वीडियो ने ही फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ा दिया है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक, वीएफएक्स और कैरेक्टर्स का लुक बयां कर रहा है कि मेकर्स फिल्म पर जमकर पैसा लुटा रहे हैं. जबसे इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से ये फिल्म अपने बजट को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म को काफी भारी भरकम बजट में बनाया जा रहा है. 

‘रामायण’ में राम बनने वाले थे सलमान!
रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, एक्टर को भगवान राम के किरदार में देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर से पहले सलमान खान भगवान राम बनने वाले थे. लेकिन अपने छोटे भाई सोहेल खान की एक गलती की वजह से ये फिल्म एक्टर के हाथ से फिसल गई थी. 

बात 90’s के दशक की है,जब सलमान के छोटे भाई सोहेस खान ने एक फिल्म की अनाउंसमेंट की थी, जो कि रामायण पर आधारित थी, सोहेल की ये फिल्म काफी बड़े बजट की थी, सलमान खान फिल्म में भगवान राम के किरदार निभाने वाले थे. जबकि एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे माता सीता का किरदार निभा रही थी. फिल्म को लेकर सारी तैयारियां भी शुरु हो गई थी. जिसके बाद ये फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई. 

इस वजह से नहीं बन पाई ये फिल्म!
सोहेल खान की इस फिल्म को सलमान खान और सोनाली के साथ साथ पूजा भट्ट ने भी ज्वॉइन किया था. सलमान ने क़रीब 40% शूटिंग पूरी कर ली थी और फिल्म का प्रमोशन भी शुरु हो गया था. तभी उस दौरान सोहेल और पूजा भट्ट के  रिश्ते की अफवाहें फैलने लगी. दावा किया जाता है कि पूजा भट्ट ने सोहेल से शादी करने के बारे में भी बात की थी. हालांकि इन दोनों का रिश्ता सलीम खान को मंजूर नहीं था. उन्होंने सोहेल को दूर जाने की सलाह दी थी. जिसके चलते दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुँच गया था. मीडिया रिपोट्स की मानें तो सोहेल से रिश्ता खत्म होने के बाद पूजा ने इस फिल्म से किनारा कर लिया था.

4000 करोड़ के बजट में बन रही ‘रामायणम्’
बात करें रणबीर कपूर की रामायणम् की तो हाल ही में  फिल्म के प्रोड्यूसर नमित ने इसके बजट को लेकर खुलासा किया था, जो कि हैरान कर देने वाला था. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 1600 करोड़ से कहीं ज्यादा है, जिसकी पुष्टि ख़ुद नमित ने की है.  हाल ही में नमित प्रखर गुप्ता के प़ॉडकास्ट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म पर ख़ुद ही फंडिंग कर रहे हैं और किसी से पैसा नहीं लिया है. उन्होंने ये भी बताया है कि वो इस पिछले 6- 7 साल से काम कर रहे हैं और तभी से ही इस फिल्म को लेकर सीरियस हो गए थे. नमित ने इस दौरान ये भी बताया कि इस फिल्म के दोनों पार्ट का बजट 500 मिलियन डॉलर है. भारतीय रूपए में ये 4000 करोड़ होता है. इंडियन सिनेमा में ये पहली बार हो रहा है, जब कोई फिल्म इतने बड़े लवल पर बनाई जा रही है. 

फिल्म की ख़ास बातें
रामायणम् को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं एक्टर यश अपने प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के जरीए इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. 

दमदार होगा फिल्म का म्यूज़िक
बताया जा रहा है कि फिल्म का म्यूज़िक काफी दमदार होने वाला है. जिसकी झलक इसके अनाउंसमेंट वीडियो में देखने को मिल गई है. दरअसल पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज्यादा में आ गई है. 

‘रामायणम्’ की धांसू स्टार कास्ट! 
फ़िल्म में रणबीर भगवान राम और सई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायणम् में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मीट और शराब से भी दूरी बना ली है. 

यह भी पढ़ें

जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 2 पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायणम् लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें