Battle Of Galwan First Look Out: सलमान खान का लुक देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे, बोले- ब्लॉकबस्टर लोडिंग
सलमान खान ने हाल ही में फिल्म बैटल ऑफ गलवान का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है. यह देशभक्ति ड्रामा 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, जिसमें भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव हुआ था.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान काफी दिनों से अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. अब फाइनली सलमान ने अपने फैंस को तगड़ा सरप्राइज़ दे दिया है. एक्टर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, साथ ही इस फिल्म से जुड़ा मोशन पोस्ट भी शेयर कर दिया है.
बैटल ऑफ गलवान का फर्स्ट लुक आउट
सलमान खान ने हाल ही में फिल्म बैटल ऑफ गलवान का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है. यह देशभक्ति ड्रामा 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, जिसमें भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव हुआ था. पोस्टर में सलमान खून से सने चेहरे, सेना की वर्दी और गुस्से भरी आँखों के साथ साथ हाथ में हथियार लिए बेहद ही जबरदस्त लग रहे हैं, सलमान एक दम खतरनार लुक में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के पोस्टर पर लिखा है "समुद्र तल से 15,000 फीट ऊपर, भारत ने एक भी गोली चलाए बिना अपनी सबसे क्रूर लड़ाई लड़ी.”
सलमान का लुक देख फैंस हुए दंग
फिल्म बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान का फर्स्ट लुक देख फैंस भी हैरान रह गए हैं, एक्टर पहली बार आर्मी अफ़सर के किरदार में नज़र आने वाले हैं, उनके इस लुक ने हर किसी की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, मात्र मोशन पोस्टर देखने के साथ ही लोगों ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि अब सलमान खान का असली कमबैक होने वाला है. एक यूजर ने लिखा, “ब्लॉकबस्टर लोडिंग जय हिंद भाईजान वापस आ गया है.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा "सलमान खान उम्मीद करते हैं कि यह बॉक्स ऑफिस पर बर्फीला तूफ़ान मचा दे! लेकिन अगर ऐसा नहीं भी होता है... कोई तनाव नहीं, कोई दबाव नहीं - फिर भी बॉलीवुड के निर्विवाद सुल्तान!"
वहीं एक और यूजर ने लिखा आने वाले समय में गड़गड़ाहट होने वाली है, भाईजान को थिएटर में वापस देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा “Ab hoga bhai ka comeback”
वहीं एक और यूजर ने लिखा “सच में रोंगटे खड़े हो गए जब मैंने देखा.”
डायरेक्शन, प्रोड्यूसर और स्टारकास्ट
बता दें कि फिल्म बैटल ऑफ गलवान का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, और इसे सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म में म्यूज़िक हिमेश रेशमिया का होगा. फिल्म में सलमान के साथ कलाकारों में हर्षिल शाह, अंकुर भाटिया, और हीरा सोहल शामिल हैं. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी. हालांकि अभी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है.
क्या हुआ था गलवान में?
लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच 15-16 जून 2020 की रात हिंसक झड़प हुई. यह संघर्ष लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तनाव के बीच हुआ, जब चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण की कोशिश की. झड़प का तात्कालिक कारण भारतीय सेना द्वारा गलवान नदी पर एक अस्थायी पुल के निर्माण को लेकर चीनी सेना का विरोध था, जिसे भारत क्षेत्रीय संप्रभुता के लिए रणनीतिक मानता था।
यह झड़प बिना गोलीबारी के हुई, जिसमें पत्थर, लाठी, लोहे की छड़ें, और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया गया. 20 भारतीय जवान शहीद हुए, जिनमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू शामिल थे। चीन ने आधिकारिक तौर पर 4 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की, लेकिन भारतीय और पश्चिमी खुफिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि 35-40 चीनी सैनिक मारे गए या घायल हुए. चीन ने इसकी पूरी जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं की.
सिकंदर ने किया निराश
सलमान को आखिरी बार एक्शन ड्रामा फिल्म सिकंदर में देखा गया था, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना ने काम किया था. फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगादॉस ने किया था. फिल्म में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, जतिन सरना, संजय कपूर, प्रतीक और किशोर जैसे स्टार्स भी नज़र आए थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक की तरफ़ से बेहद ही ख़राब रिस्पांस मिला था, बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. थियेटर्स पर रिलीज़ होने के बाद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की फिल्म बैटल ऑफ गलवान सलमान खान की डुबती नैया को पार लगाने में कामयाब हो पाएगी या नहीं.