‘सारे शोज का बाप...', आर्यन खान की The Ba*ds of Bollywood का प्रीव्यू देख इंप्रेस हुए फैंस!
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू लॉन्च हो गया है, इस सीरीज से वो फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं.. इस सीरीज के जरिए वो डायरेक्टर के तौर पर एंट्री कर रहे हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू लॉन्च हो गया है, इस सीरीज से वो फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं.
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू हुआ लॉन्च
हालांकि, वो एक्टर नहीं बल्कि एक निर्देशक के रूप में इस सीरीज से डेब्यू करने जा रहे हैं. किंग खान के फैंस इसका इंतजार काफी दिनों से कर रहे थे. मुंबई में हुए एक बड़े समारोह में इसे लॉन्च किया गया. इस दौरान वहां पर शाहरुख खान, बॉबी देओल, गौरी खान सहित बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे.
यह सीरीज बॉलीवुड पर एक व्यंग्य है, जिसमें रोमांस से लेकर एक्शन तक, हर चीज पर व्यंग्य किया गया है. इसका ट्रेलर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''बहुत हार्ड और बहुत दिल से भी. बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर.’’
क्या है 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीव्यू में?
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू शाहरुख के वॉइस ओवर से शुरू होता है जिसमें वे कहते हैं कि सपनों का शहर हर किसी के लिए नहीं होता. इसके बाद लक्ष्य लालवानी की एंट्री होती है, जो एक बहुत बड़े स्टार हैं. वो सबसे आगे निकलना चाहते हैं. साथ में हैं राघव जुयाल, जो उनके दोस्त का रोल प्ले कर रहे हैं. इसी के साथ ही बॉबी देओल भी हैं, जो इसमें एक बड़े सुपरस्टार की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. इसमें गाली-गलौज भी है जिसे म्यूट कर दिया गया है. लास्ट में सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह को भी दिखाया जाता है.
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू देख क्या बोले फैंस
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीव्यू लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लोग सोशल मीडिया पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आर्यन खान का डेब्यू दमदार लग रहा है!!!”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “Ye pehli movie hai jo director ki vajah se dekhna padega”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Kab tak release hogi bhai yah ab intezar nahin hota”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Aryan machane wala h future mein”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “This is BAAP of all the shows …Loved it to the core”

कब रिलीज होगा 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'
कुल मिलाकर एक ऐसी सीरीज जो फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई को उजागर करने जा रही है. इसे नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज़ को आर्यन की माँ गौरी खान और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. बॉनी जैन और अक्षत वर्मा इसके एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. इसके लॉन्च इवेंट में आर्यन खान ने अपनी मां गौरी खान को शो को प्रोड्यूस करने के लिए थैंक्स कहा था.
सीरीज़ की दमदार कास्ट और केमियो
इस सीरीज की सबसे खास बात इसकी स्टार कास्ट भी है. इसमें बॉबी देओल के साथ लक्ष्य, साहेर बम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. इतनी बड़ी और टैलेंटेड स्टार कास्ट देखकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. वहीं सलमान खान, रणबीर कपूर, करण जौहर और रणवीर सिंह जैसी बड़ी बॉलीवुड हस्तियों ने भी कैमियो किया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें