Advertisement

Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने 13 फिल्मों को चटाई धूल, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की बागी 4 ने थियेटर्स पर दस्तक दे दी है. वहीं चलिए जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ों का बिज़नेस किया है.

07 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:57 AM )
Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने 13 फिल्मों को चटाई धूल, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है, वहीं फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को उसके बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन का इंतज़ार रहता है, तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको की बागी 4 ने दूसे दिन कितने करोड़ का बिज़नेस किया है. 
 
बागी 4 ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ 
 
बता दें कि बागी 4 को लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही थी, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा हैं, पहले दिन फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक़ कमाई नहीं की थी, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 13.25 करोड़ का बिज़नेस किया था. वहीं अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 10 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने दो दिनों में 23. 25 करोड़ का कलेक्शन कर दिया है. 
 
'बागी 4' ने चटाई 13 फिल्मों को धूल
 
'बागी 4' को थिएटर्स में आए हुए अभी 2 दिन ही हुए हैं और इसने इस साल रिलीज हुई 13 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है. इन फिल्मों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
 
लवयापा- 6.85 करोड़ रुपये
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़ रुपये
क्रेजी- 12.72 करोड़ रुपये
बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़ रुपये
मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़ रुपये
फतेह- 13.35 करोड़ रुपये
चिड़िया- 8 लाख रुपये
द भूतनी- 9.57 करोड़ रुपये
केसरी वीर- 1.53 करोड़ रुपये
कंपकंपी- 1.5 करोड़ रुपये
फुले- 6.85 करोड़ रुपये
अंदाज 2- 0.53 करोड़
इमरजेंसी- 18.4 करोड
 
 
टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त के बीच हुई ज़ोरदार भिड़ंत 
 
बागी 4 में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिल रही है. फिल्म में दोनों के दूसरे की जान के दुश्मन बने हैं, फिल्म में टाइगर का ख़तरनाक अंदाज और संजय दत्त का ख़ूँख़ार खलनायक वाला अवतार देखने लायक है, फिल्म में इतना ख़ून खराबा है की कुछ लोगों ने इस फिल्म की तुलना रणबीर कपूर की एनिमल से कर दी है. 
 
बागी 4 से हरनाज कौर संधू ने किया डेब्यू
 
बता दें कि इस फिल्म के ज़रिए मिस यूनिवर्स का टाइटल जीत चुकीं हरनाज कौर संधू ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की जा रही है, उनके डेब्यू की काफी चर्चा हो रही है. 
 
कितना है बागी 4 का बजट?
 
'बागी 4' का निर्माण साजिद नाडियावाला और निर्देशन ए. हर्ष ने किया है. फिल्म को लेकर जिस का क्रेज़ बना हुआ है, उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तो़ड़ कमाई करेगीं. फिल्म का बजट 200 करोड़ रूपए है. ये फिल्म देशभर में 2700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है.
 
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट 
 
बागी 4 में बेहद ही दमदार स्टार कास्ट नज़र आई है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ, पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू लीड रोल में नज़र आईं हैं, इसके अलावा सोनम बाजवा ने भी फिल्म में एक अहम रोल प्ले किया है और संजय दत्त एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. इतना ही नहीं श्रेयस तलपड़े भी अहम  भूमिका में नज़र आए हैं. 
 
बागी 4 ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़ 
 
बागी 4 ने एडवांस बुकिंग में भी कमाल कर दिया है, सैकनिल्क के आंकड़ो के मुताबिक 'बागी 4' के पहले दिन के लिए 2 लाख 23 हजार 397 टिकटों की प्री सेल हुई है. इसी के साथ इसने एडवांस बुकिंग में  5.54 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ इसकी प्री सेल में कमाई 8.47 करोड़ रुपये हो गई है. 

 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें