Asim Riaz की भड़ास: 'खतरों के खिलाड़ी' में Karan Veer Mehra को दिया तगड़ा जवाब
खतरों के खिलाड़ी" के हालिया सीजन के विनर करण वीर मेहरा पर आसिम रियाज का तंज भरा पोस्ट चर्चा में है। आसिम ने गाली देते हुए लिखा कि करण ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। विवाद और आरोप-प्रत्यारोप के बीच शिल्पा शिंदे और अली गोनी ने आसिम का समर्थन किया, जबकि रोहित शेट्टी और मेकर्स के साथ उनकी टकराव की कहानियां भी सुर्खियों में बनी हुई हैं।
Follow Us:
जब "खतरों के खिलाड़ी" की शूटिंग के बाद करण और बाकी सितारों से आसिम के बारे में पूछा गया, तो करण ने कहा, "वो कौन हैं?" इस पर कई सेलिब्रिटीज ने आसिम के बिहेवियर की आलोचना की, लेकिन उनके फॉलोवर्स ने उनका सपोर्ट भी किया।
आसिम को सपोर्ट करते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा कि आसिम को दूसरों ने उकसाया था। उनके करीबी दोस्त अली गोनी भी शिल्पा की बात से सहमत नजर आए।इससे पहले, नियति फतनानी ने भी कहा कि जब आसिम वाली घटना हुई, तब उन्होंने कई बातें कही थीं। नियति ने बताया कि आसिम के बॉडीगार्ड्स भी वहां थे, और वो बहुत करीबी रिश्ते में थे।आसिम को लेकर करण ने फिनाले के बाद कहा कि अगर उनका एटिट्यूड बेहतर होता, तो वो भी विनर बन सकते थे।
बता दें इस सीजन में रोहित शेट्टी और मेकर्स के साथ आसिम की लड़ाई भी काफी चर्चा में रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, आसिम और रोहित के बीच कुछ अनबन हुई थी, जिसमें रोहित ने आसिम के बिहेवियर पर सवाल उठाए थे। शो के दौरान आसिम की कुछ हरकतों को लेकर मेकर्स ने भी चिंता जताई थी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। ये बातें आसिम की पब्लिक इमेज पर असर डालने के साथ-साथ उनके फैंस के बीच भी चर्चा का विषय बनीं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement