‘दूसरों को कोसने की बजाय खुद…’, जया बच्चन के पैपराजी वाले बयान पर भड़के अशोक पंडित, एक्ट्रेस को बताया घमंडी
जया बच्चन के पैपराजी के खिलाफ दिए बयान पर आपत्ति जताते हुए अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट में एक्ट्रेस को घमंडी बता दिया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर एक्ट्रेस की क्लास लगाई है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से उनका पैपराजी और मीडिया को लेकर दिया बयान छाया हुआ है. इस पर फिल्म मेकर-सोशल वर्कर अशोक पंडित ने कड़ी आपत्ति जताई है.
जया बच्चन के बयान पर भड़के अशोक पंडित
पैपराजी के खिलाफ दिए जया बच्चन के बयान पर आपत्ति जताते हुए अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लंबी पोस्ट में एक्ट्रेस को 'घमंडी एलीटिज्म' दिखाने का आरोप लगाया. अशोक पंडित ने लिखा, “पैपराजी के खिलाफ जया बच्चन जी का बयान घमंडी एलीटिज्म जैसा लगता है. कुछ पैप्स की आक्रामक कवरेज की आलोचना करना अलग बात है, लेकिन पूरे प्रोफेशन को क्लासिस्ट अंदाज में नीचा दिखाना हमारी फिल्म इंडस्ट्री के इतने सीनियर सदस्य और सांसद को शोभा नहीं देता.”
अशोक पंडित ने कहा है कि पैपराजी मेहनती प्रोफेशनल हैं, जो अपना काम कर रहे हैं. ज्यादातर मौकों पर खुद स्टार्स और उनकी पीआर टीम ही उन्हें बुलाती है. पंडित ने लिखा, “अगर पैपराजी कल्चर के खिलाफ उनकी इतनी मजबूत राय है तो इस गलत गुस्से में दूसरों को कोसने की बजाय खुद के अंदर झांकने का समय आ गया है.”
जया बच्चन के वीडियो ने मचाया बवाल
अशोक पंडित की पोस्ट पर कई यूजर्स पंडित के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं तो कुछ जया बच्चन का बचाव भी करते दिखे. जया बच्चन लंबे समय से पैपराजी की आक्रामक फोटोग्राफी से नाराज रही हैं और कई बार सार्वजनिक रूप से उन्हें डांट भी चुकी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में एक इवेंट में भी जया बच्चन ने पैपराजी से नाराजगी जताई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
Jaya Bachchan says about random Paparazzi's :
— D (@Deb_livnletliv) November 30, 2025
Wearing “drainpipe pants” holding a mobile phone they think they are from Media and take pictures without asking.
And the 1st Paparazzi who gets offended is ours truly ANI Prakash 😂#ANI #JayaBachchan pic.twitter.com/p4BqzbtoMk
मेरा पैपराजी से कोई रिश्ता ही नहीं है’
जया बच्चन ने इस इवेंट में कहा था, “मीडिया के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है. मैं खुद मीडिया की देन हूं. मेरे पिता पत्रकार थे इसलिए मीडिया को मैं बहुत सम्मान देती हूं. लेकिन पैपराजी को नहीं. मेरा पैपराजी से कोई रिश्ता ही नहीं है. ये लोग आखिर हैं कौन? क्या ये देश की जनता को रिप्रेजेंट करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं?इन्हें आप मीडिया कहते हैं?”
‘गंदे-गंदे पैंट पहन तस्वीर खींचने लगते हैं’
एक्ट्रेस यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा, “ये लोग बाहर सड़क पर ड्रेन पाइप जैसे गंदे-गंदे पैंट पहनकर सिर्फ एक मोबाइल लेके किसी की भी तस्वीर खींचने लगते हैं. जिस तरह की बातें ये लोग कहते हैं, जिस तरह के कमेंट पास करते हैं- ये किस तरह का बर्ताव है? इनकी शिक्षा क्या है? इनका बैकग्राउंड क्या है?
‘चूहे की तरह प्राइवेसी में मोबाइल कैमरा घुसा सकते हैं’
जया बच्चन ने आगे कहा, “सोशल मीडिया पर मुझे काफी नफरत मिलती है लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे सोशल नेटवर्क पर मौजूद न रहने का फायदा ही मिलता है. आपको लगता है कि आप उस चूहे की तरह किसी की प्राइवेसी में मोबाइल कैमरा घुसा सकते हैं? मेरे लिए ये बिल्कुल अस्वीकार्य है.”
‘आप किस तरह के सेलिब्रिटी हैं’
जया बच्चन ने इस दौरान उन सेलेब्रिटीज पर भी तंज कसा, जो पैसे देकर एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को बुलाते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं इन लोगों को जानती भी नहीं. अगर आपको एयरपोर्ट पर अपनी तस्वीरें खिंचवाने के लिए लोगों को बुलाना पड़े तो फिर आप किस तरह के सेलिब्रिटी हैं?”
कई बार ट्रोल हो चुकीं हैं जया बच्चन
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब जया बच्चन अपने बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हो, इससे पहले भी वो कई बार आलोचनाओं का शिकार हो चुकी हैं. पिछले साल राज्यसभा में जया बच्चन ने जिस तरह से तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संग बच्चन सरनेम वाले मामले को लेकर बर्ताव किया था. उसकी वजह से काफ़ी हंगामा मच गया था. जया बच्चन को राज़्यसभा में जगदीप धनखड़ ने फटकार भी लगाई थी. सोशल मीडिया पर भी जया को जमकर ट्रोल किया गया था.
जया बच्चन का वर्क फ़्रंट
बाक करें जया बच्चन के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही वो संजय लीला भंसाली की फ़िल्म लव एंड वॉर में दिखाई देंगी. इस फ़िल्म में रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट और विक्की कोशल भी अहम रोल में नज़र आएँगे. ये फ़िल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी. इसके अलावा जया बच्चन, सिद्धांर्थ चर्तुवेदी और Wamiqa gabbi के साथ एक फिल्म में दिखाई देंगी,जिसका डायरेक्शन विकास बहल करने वाले हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें