जया बच्चन की हरकत पर भड़के अशोक पंडित, बोले- आप 24 घंटे नाराज और चिड़चिड़ा नहीं रह सकते, ये जनता का अपमान है
जया बच्चन के वायरल वीडियो पर फ़िल्ममेकर अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए जया बच्चन की निंदा की है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं. जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह एक शख्स को धक्का देती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर आम आदमी के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारों की भी प्रतिक्रिया सामने आई. कंगना रनौत ने इसे शर्मनाक कहा, तो फिल्म फ़िल्ममेकर अशोक पंडित ने जया की इस हरकत को निंदनीय बताया.
जया बच्चन के वायरल वीडियो पर भड़के अशोक पंडित
फ़िल्ममेकर और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए जया बच्चन की निदा की है. उन्होंने लिखा, "जया बच्चन ने एक आम आदमी को सिर्फ इसलिए धक्का दिया क्योंकि वह सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. यह अत्यंत निंदनीय कृत्य है और उन लोगों के प्रति अपमान है जिन्होंने उन्हें अपनी सेवा के लिए चुना है.”
उन्होंने आगे लिखा, "एक लोक सेवक 24 घंटे नाराज और चिड़चिड़ा नहीं रह सकता. ऐसी क्षमता वाली कलाकार से विनम्रता और करुणा की अपेक्षा की जाती है, जिसे उसके प्रशंसकों का प्यार मिला है और जो उसे यह कद और स्थान प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हैं.”
जया बच्चन पर बिफरी थी कंगना रनौत
इस मामले पर कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने जया बच्चन के व्यवहार को 'शर्मनाक' बताया था और कहा था ऐसे व्यवहार से नेताओं की छवि पर असर पड़ता है. कंगना ने जया बच्चन के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए उन्हें 'सबसे बिगड़ैल' और प्रिविलेज महिला बताया और कहा कि लोग उनके नखरे सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं. ऐसा अपमान शर्मनाक बात है.
जानिए क्या है मामला
बता दें कि संसद भवन परिसर में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन उस वक्त भड़क गईं, जब एक व्यक्ति ने बिना उनकी अनुमति के उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. इस दौरान जया बच्चन ने शख्स को फटकार लगाई और डांटते हुए धक्का देकर दूर कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया और एक्ट्रेस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ गया.
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party MP Jaya Bachchan scolded a man and pushed him away, while he was trying to take a selfie with her. pic.twitter.com/UxIxwrXSM0
— ANI (@ANI) August 12, 2025
पहले भी ट्रोल हो चुकीं हैं जया बच्चन
ये पहली घटना नहीं है, जब सपा सांसद किसी शख्स पर भड़कीं हों, इससे पहले भी वो कई बार अपने गुस्से की वजह से लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं. पिछले साल राज्यसभा में जया बच्चन ने जिस तरह से तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संग बच्चन सरनेम वाले मामले को लेकर बर्ताव किया था. उसकी वजह से काफ़ी हंगामा मच गया था. जया बच्चन को राज़्यसभा में जगदीप धनखड़ ने फटकार भी लगाई थी. सोशल मीडिया पर भी जया को जमकर ट्रोल किया गया था.
जया बच्चन का वर्क फ़्रंट
यह भी पढ़ें
बाक करें जया बच्चन के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही वो संजय लीला भंसाली की फ़िल्म लव एंड वॉर में दिखाई देंगी. इस फ़िल्म में रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट और विक्की कोशल भी अहम रोल में नज़र आएँगे. ये फ़िल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी. इसके अलावा जया बच्चन, सिद्धांर्थ चर्तुवेदी और Wamiqa gabbi के साथ एक फिल्म में दिखाई देंगी,जिसका डायरेक्शन विकास बहल करने वाले हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें