'उन्हें गिरफ्तार करें…', ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले Anurag Kashyap को Tajinder Bagga ने लगाई लताड़!
ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक बयान के बयान से दी अनुराग कश्यप की जमकर किरकिरी हो रही है. सोशल मीडिया पर की उनकी खूब आलोचना हो रही है. वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पर अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की है.

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में फिल्म फुले की रिलीज़ में रोक को लेकर ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट किया था. सेंसर बोर्ड पर गुस्सा निकालते हुए डायरेक्टर ने ना सिर्फ ब्राह्मण समुदाय को खरी खोटी सुनाई, बल्कि ये तक कह दिया था मैं ब्राह्मणों पर @#$#@, आपको कोई प्रॉब्लम.
इस विवादित बयान के बयान से दी अनुराग कश्यप की जमकर किरकिरी हो रही है. सोशल मीडिया पर की उनकी खूब आलोचना हो रही है. वहीं इस मामले पर बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पर अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की है.
तजिंदर बग्गा ने अनुराग कश्यप को लताड़ा!
अनुराग कश्यप के जाति विशेष विवादित बयान पर तजिंदर बग्गा ने अपने एक्स पर डायरेक्टर का विवादित कमेंट शेयर कर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं मुंबई पुलिस से अनुरोध करता हूं कि अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और उन्हें गिरफ्तार करें. उनके जैसे मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति समाज के लिए खतरा हैं और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाए. इस पोस्ट को उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया है.
I request @MumbaiPolice to file an FIR against Anurag Kashyap and arrest him. Mentally unstable individuals like him are a threat to society and should not be ignored.
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) April 18, 2025
CC Sh @Dev_Fadnavis Ji pic.twitter.com/z6aOJFOF6L
अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों से मांगी माफी!
अनुराग कश्यप के इस कमेंट के बाद ब्राह्मण समुदाय बुरी तरह भड़क गया और डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा था. विवाद बढ़ता देख और ब्राह्मणों की नाराजगी झेलने के बाद अनुराग कश्यप ने माफी माँग ली है. डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा - 'यह मेरी माफी है, मेरे पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस लाइन के लिए, जो उस संदर्भ के लिए निकाली गई और नफरत फैलाई गई. कोई भी एक्शन, भाषण उस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्तों और कलीग्ज को रेप की धमकियां मिलें, वो भी संस्कार के सरगना से. तो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना लूंगा लेकिन मुझे जो गाली देना है दो. मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है और ना कहता है. इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी अपोलोजी है. ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्स दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है. आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो. बाकी मेरी तरफ से माफी.
ब्राह्मणों को लेकर किया था पोस्ट!
बता दें कि ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट करने से पहले अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था - मेरी जिंदगी का पहला नाटक ज्योतिबा और सावित्रिबाई फुले पे था. भाई अगर कास्टिज्म नहीं होता इस देश में तो उनको क्या जरूरत थी लड़ने की. अब ये ब्राह्मण लोगों को शर्म आ रही है ये वो शर्म में मरे जा रहे हैं या फिर एक अलग ब्राह्मण भारत में जी रहे हैं, जो हमें देख नहीं पा रहे हैं. चु**** कौन है कोई तो समझावे.'
अनुराग कश्यप के इस पोस्ट पर लोग बुरी तरह भड़क गए थे और डायरेक्टर के ख़िलाफ़ जमकर नारागजी ज़ाहिर की थी. जिसके बाद अनुराग कश्यप ने भी ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दरअसल डायरेक्टर का ये बयान तब आया था जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म फुले में कई कटा लगा दिए थे और इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया था.
सेंसर बोर्ड के कदम से नाराज़ हैं अनुराग कश्यप!
बता दें कि फिल्म फुले समाज सुधारक ज्योतिबा और सावित्रिबाई फुले के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म को जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म का महाराष्ट्र के ब्राह्मण समुदाय ने विरोध किया था और ये दावा किया था कि फिल्म में ऐतिहासिक फैक्ट्स के साथ छेड़छाड़ की गई है. ब्राह्मण समुदाय के प्रोटेस्ट के बाद सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में कुछ कट लगाकर की रिलीज़ डेट को आगे के लिए बढ़ा दिया था. सेंसर बोर्ड के इस कदम की वजह से ही अनुराग कश्यप का गुस्सा फूट रहा है और उन्होंने ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट ख़ुद की फ़ज़ीहत करवा ली है.
अनुराग कश्यप ने सरकार पर साधा निशाना!
बता दें कि अनुराग कश्यप ने फुले के मामले को लेकर इंस्टाग्राम पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट लिखकर सरकार पर भी निशाना साधा था. अनुराग कश्यप ने लिखा था - धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला, मोदी जी ने इंडिया में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है. उसी आधार पर ‘संतोष’ भी भारत में रिलीज नहीं हुई. अब ब्राह्मण को समस्या है फुले से. भैया, जब कास्ट सिस्टम ही नहीं है, तो काहे का ब्राह्मण. कौन हो आप. आपकी क्यों सुलग रही हैं. जब कास्ट सिस्टम था नहीं, तो ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई क्यों थीं. या तो आप का ब्रह्मवाद अस्तित्व में ही नहीं है, क्योंकि मोदी जिनके हिसाब से इंडिया में कास्ट सिस्टम ही नहीं है? या सब लोग मिलके सबको बेवकूफ बना रहे हो. भाई, मिलके फैसला कर लो. भारत में जातिवाद है या नहीं. लोग बेवकूफ नहीं हैं. आप ब्राह्मण लोग हो या फिर आप के बाप हैं जो ऊपर बैठे हैं, निर्णय लो
कब रिलीज होगी फिल्म फुले!
बता दें कि प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म फुले पहले 11 अप्रेल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन विवादों में आने की वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बनी इस फिल्म को अनंत महादेवन ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म अब 25 अप्रेल को रिलीज़ होगी.