Anupamaa Twist: लीप के बाद अनुपमा और राही के रिश्ते में आएगा बड़ा मोड़
टीवी शो अनुपमा में जल्द ही एक इमोशनल टर्न आने वाला है, जब प्रेम अनुपमा और राही को फिर से मिलाने की कोशिश करेगा. शो के मुंबई ट्रैक में मां-बेटी का रिश्ता और भी गहराता नजर आएगा. जानिए अपकमिंग एपिसोड्स की पूरी डिटेल.

टीवी की दुनिया का पॉपुलर शो अनुपमा अब एक और भावनात्मक मोड़ की ओर बढ़ रहा है. शो में आए हालिया लीप के बाद अब दर्शकों को अनुपमा और उसकी बेटी राही के रिश्ते में नई हलचल देखने को मिलने वाली है. खास बात ये है कि इन दोनों के बीच कड़ी का काम करेगा प्रेम.
इस समय शो में अभिनेता शिवम खजूरिया 'प्रेम' और अद्रिजा रॉय 'राही' की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शिवम ने इस बात का खुलासा किया कि कैसे उनका किरदार अनुपमा और राही को एक बार फिर करीब लाने की कोशिश करेगा.
मां-बेटी की दूरी को मिटाएगा प्रेम
शिवम ने बताया कि प्रेम को हाल ही में ये पता चला है कि राही पहले भी अनुपमा से मुंबई में मिल चुकी है. जैसे ही उसे ये बात समझ आती है, वो खुद को एक कनेक्टर मानते हुए दोनों को फिर से मिलाने का फैसला करता है. ये सफर सिर्फ एक मुलाकात तक सीमित नहीं होगा, बल्कि दर्शकों को एक इमोशनल और दिल को छू लेने वाली कहानी देखने को मिलेगी.
डांस बनेगा मां-बेटी के रिश्ते की नई शुरुआत
अपकमिंग एपिसोड्स में दर्शकों को तब खास ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब राही और अनुपमा, दोनों ही एक ही डांस गुरु के अंडर ट्रेनिंग लेते हुए नजर आएंगी. यही डांस सेशन उनके रिश्ते को जोड़ने का माध्यम बनेगा. मां-बेटी के बीच बना ये नया पुल दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ देगा.
मुंबई में नई जिंदगी, नए रिश्ते
लीप के बाद अनुपमा अब मुंबई में एक नई जिंदगी शुरू कर चुकी है, जहां वो अपने अतीत से उबरने की कोशिश कर रही है. वहीं प्रेम और राही की मौजूदगी मुंबई ट्रैक को और दिलचस्प बना रही है. शो के फैन्स अब इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं कि कब अनुपमा और राही एक-दूसरे को पहचानेंगी और उनके बीच भावनाओं का तूफान क्या मोड़ लाएगा.