Advertisement

Anupamaa Twist: अनुज के बाद अब इस पुराने किरदार की हो सकती है वापसी, मच सकता है धमाल

Anupamaa में अनुज के बाद अब एक और अहम किरदार की वापसी हो सकती है. मनीष गोयल ने राघव की री-एंट्री को लेकर दिया बड़ा बयान.

Anupamaa Twist: अनुज के बाद अब इस पुराने किरदार की हो सकती है वापसी, मच सकता है धमाल

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ लगातार दिलचस्प मोड़ और नए चेहरों के साथ दर्शकों को बांधे रखता है. रूपाली गांगुली के शो में हाल ही में बड़ा लीप आया था, जिसने कहानी की दिशा पूरी तरह बदल दी. नए किरदारों के आने के बाद दर्शकों के बीच एक नाम फिर चर्चा में है राघव, यानी मनीष गोयल.

राघव का किरदार क्यों रहा खास?

राघव, जो शो में मोती बा का दामाद था, एक गरीब लेकिन ईमानदार इंसान के रूप में सामने आया था. हालांकि, पैसे की कमी के चलते उसे परिवार से निकाल दिया गया और उसे एक हत्या के झूठे मामले में फंसा भी दिया गया. अनुपमा ने न सिर्फ उसका साथ दिया, बल्कि उसे दोबारा आत्मनिर्भर बनने में मदद भी की.
कहानी ने जब नया मोड़ लिया और आर्यन की मौत दिखाई गई, तब राघव की भी विदाई हो गई. उस वक्त मनीष गोयल ने खुद पुष्टि की थी कि उन्होंने शो छोड़ दिया है.

क्या होगी राघव की वापसी? 

अब एक्टर मनीष गोयल ने अपनी री-एंट्री को लेकर बड़ा हिंट दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि राघव को शो में सही एंडिंग नहीं मिली.उन्हें स्क्रिप्ट में केवल इतना बताया गया था कि राघव अनुपमा को प्रपोज करेगा, लेकिन वो इनकार कर देगी. हालांकि, उन्होंने ये भी जोड़ा कि शो के निर्माता राजन शाही ने उन्हें आखिरी सीन के बारे में एक खास बात बताई थी, जिसे वो अभी जाहिर नहीं कर सकते.मनीष ने कहा कि उनका आखिरी डायलॉग बेहद भावुक था:"जब भी अनुपमा को राघव की ज़रूरत होगी, वो वहां होगा.”
उन्होंने ये डायलॉग तीन बार बोला था, और ये उनके किरदार की गहराई को दिखाता है.

मुंबई में अनुपमा की नई शुरुआत

शो के मौजूदा ट्रैक की बात करें तो अनुपमा अब मुंबई में अकेले संघर्ष कर रही है. एक बार फिर उसकी मुलाकात राही से होती है, जो उसे ये कहकर ठुकरा देती है कि उसे लगा था अनुपमा अब तक मर चुकी होगी. ये बात अनुपमा को तोड़कर रख देती है, और वो अकेली लोकल ट्रेन में सफर करते हुए नजर आती है डर, दर्द और मजबूती के नए सफर के साथ.

यह भी पढ़ें

क्या राघव वाकई लौटेंगे?क्या अनुपमा को फिर किसी अपने की जरूरत पड़ेगी?इन सवालों के जवाब जल्द ही आने वाले एपिसोड्स में मिल सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें