Advertisement

Anupamaa Latest Episode: अनुपमा पर लगा चोरी का इल्जाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Anupamaa के लेटेस्ट एपिसोड में बड़ा ड्रामा देखने को मिला, जब अनुपमा पर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. क्या अनुपमा साबित कर पाएगी अपनी बेगुनाही? जानिए पूरी कहानी.

25 Jun, 2025
( Updated: 25 Jun, 2025
12:50 PM )
Anupamaa Latest Episode: अनुपमा पर लगा चोरी का इल्जाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Starplus

स्टार प्लस के चर्चित शो ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला. जहां एक तरफ अनुपमा इंसानियत के नाते एक बीमार बुजुर्ग की मदद करने की कोशिश करती है, वहीं दूसरी ओर उसी कोशिश को उसके खिलाफ एक बड़ा आरोप बना दिया जाता है।

नीयत थी साफ, लेकिन बन गया शक

अनुपमा सिर्फ पंडित मनोहर शर्मा के लिए जरूरी दवाएं लाने निकली थी. लेकिन जब वो उनके घर में दवा की पर्ची ढूंढ रही थी, तभी पंडित जी का बेटा आ गया. बिना कुछ समझे और सुने उसने अनुपमा को चोर समझ लिया और पूरे मोहल्ले में उसकी बदनामी कर दी. हालात ऐसे बनते हैं कि अनुपमा वहां से भागने पर मजबूर हो जाती है लेकिन यही ‘भागना’ उसके लिए नई मुसीबत बन जाता है.

शाह हाउस में तोषू की चालें जारी

शाह परिवार में तोषू की चालबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. वो अपने पिता हसमुख शाह की पेंशन और अपनी पत्नी के गहनों को बेचकर जुए में झोंक देता है. इसी दौरान उसकी मुलाकात होती है एक LIC एजेंट से, जिससे उसे पता चलता है कि अनुज कपाड़िया की एक पॉलिसी मैच्योर हो गई है. अब तोषू की नजर उस पैसे पर है, और वो एजेंट से जानकारी निकालने की कोशिश करता है.

कोठारी मेंशन में रिश्तों की दरार

वहीं, कोठारी हाउस में प्रेम चाहता है कि राही मुंबई जाकर डांस एकेडमी खोले. लेकिन राही अपने घर और परिवार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.इस बात को लेकर दोनों में बहस हो जाती है. इसी मौके का फायदा उठाती है माही, जो राही के खिलाफ जहर घोलने लगती है. वो प्रेम से कहती है, "जो अपनी मां की नहीं हुई, वो आपकी क्या होगी?" माही की इस चाल से राही और प्रेम का रिश्ता खतरे में पड़ सकता है.

बता दें अनुपमा जैसे ही अपनी रूममेट्स को पूरी बात बताती है, तभी पुलिस आकर उसे गिरफ्तार कर लेती है. मोहल्ले की महिलाएं और उसकी दोस्तें बहुत कोशिश करती हैं उसे बचाने की, लेकिन पुलिस अफसर उसकी एक नहीं सुनता.
थाने में एक और बड़ा खुलासा होता है पुलिस अनुपमा को दो वीडियो दिखाती है.
पहला वीडियो एक पुराने छेड़छाड़ के केस से जुड़ा है, जबकि दूसरा वीडियो मोहल्ले की औरतों का है, जिसमें वो अनुपमा को मारती और चरित्र पर सवाल उठाती दिखती हैं. इन दोनों वीडियो से पुलिस केस मजबूत हो जाता है.

क्या बचा पाएंगी उसकी रूममेट्स?

अनुपमा की दोनों रूममेट्स कुछ पैसों का इंतजाम कर थाने की ओर निकलती हैं. अब सवाल ये है कि क्या वो वक्त रहते पहुंचकर अनुपमा को इस झूठे केस से बचा पाएंगी? या फिर एक मासूम पर लगे इल्जाम उसकी जिंदगी को पूरी तरह बदल देंगे?

यह भी पढ़ें

अब दर्शकों की नजरें टिकी हैं अगले एपिसोड पर, जहां सच और झूठ की इस लड़ाई में अनुपमा क्या खुद को निर्दोष साबित कर पाएगी? या समाज का फैसला पुलिस से पहले हो जाएगा?

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
कुरान के लिए हिंदू मुसलमान नहीं बनते, मिशन अभी मुसलमानों को पता भी नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें