Anupama Update: राही के दिमाग में जहर भर रही है वसुंधरा, क्या टूटेगा मां-बेटी का रिश्ता?
Star Plus के पॉपुलर शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में वसुंधरा कोठारी राही को अपनी ही मां अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती नजर आ रही है. रिश्तों में बढ़ते तनाव और नई साजिशों ने शो में जबरदस्त ट्विस्ट ला दिया है. जानिए पूरी कहानी.
Follow Us:
स्टार प्लस के पॉपुलर शो "अनुपमा" के लेटेस्ट एपिसोड में इमोशन्स, ड्रामा और रिश्तों की टेंशन ने कहानी को एक नया मोड़ दे दिया है.बुधवार का एपिसोड कई अनसुलझे सवालों और चौंकाने वाले फैसलों से भरा रहा.
मां-बेटी के रिश्ते में बढ़ती दरार
एपिसोड की शुरुआत होती है राघव की अनुपमा से मुलाकात से. वो साफ करता है कि उसे राही से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन उसकी चिंता उस रिश्ते को लेकर है जो मां और बेटी के बीच अब कमजोर होता जा रहा है. अनुपमा राघव की बातों को समझती है, लेकिन जब वो केस को दोबारा खोलने की बात करता है, तो अनुपमा सवाल उठाती है "क्या इससे कुछ बदलेगा". राघव इस सवाल से बेचैन हो उठता है.
आर्यन ने किया माही को प्रपोज
दूसरी तरफ, माही और आर्यन के बीच का रिश्ता एक दिलचस्प मोड़ लेता है. आर्यन, राही से कॉल पर कहता है कि वो टूट चुका है और मिलना चाहता है. लेकिन माही इस बातचीत से अनजान अपनी ही दुनिया में खोई है, उम्मीद कर रही है कि आर्यन उसे अपने घर बुलाएगा. परी के साथ उसकी तीखी बहस के बाद माही कोठारी मेंशन के लिए रवाना होती है.
आर्यन और माही की मुलाकात होती है और दोनों अनुपमा की आलोचना करते हैं. इसी बीच आर्यन माही को प्रपोज़ कर देता है, जिससे कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट जुड़ जाता है.
राघव-अनुपमा में फिर मतभेद
अनुपमा राघव से कहती है कि वो केस दोबारा न खोले, लेकिन राघव का कहना है कि न्याय के लिए उसे खुद अनुपमा ने ही प्रेरित किया था. ये मतभेद अनुपमा को भावनात्मक रूप से झकझोर देता है, और वो चुपचाप वहां से चली जाती है. लेकिन उसका मन एक बार फिर अतीत और वर्तमान के बीच फंसा रह जाता है.
बता दें अनुपमा कृष्ण कुंज में किंजल से मिलने पहुंचती है और उसे बेहद थकी और असहज पाती है. किंजल इसे ऑफिस स्ट्रेस बताती है, लेकिन अनुपमा को महसूस होता है कि इस थकावट के पीछे कोई गहरा राज है. क्या किंजल कुछ छुपा रही है. ये आने वाले एपिसोड्स में सामने आएगा.
वसुंधरा का ब्रेनवॉश गेम शुरू
इसी बीच वसुंधरा कोठारी का असली चेहरा सामने आता है. वो राही को उसकी मां से पूरी तरह अलग करने की योजना पर काम शुरू कर देती है. प्रेम के कहने पर जब राही अनु की रसोई जाने से इनकार करती है, तो वसुंधरा इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. वो राही के मन में धीरे-धीरे अनुपमा के खिलाफ ज़हर भरने लगती है और कोठारी परिवार के राज खोलने की धमकी देकर राघव को भी अपने जाल में फंसाने की तैयारी कर रही है.
बता दें इस हफ्ते "अनुपमा" में हर किरदार अपनी-अपनी लड़ाई लड़ रहा है. कोई रिश्तों को बचाना चाहता है, तो कोई उन्हें तोड़कर अपनी सत्ता जमाना चाहता है. वसुंधरा की चालें और राघव-अनुपमा का मतभेद कहानी को और भी रोमांचक बनाने वाले हैं.
क्या राघव केस दोबारा खोलेगा. क्या माही और आर्यन का रिश्ता आगे बढ़ेगा. और राही को वसुंधरा अपने पाले में कर पाएगी. जानने के लिए जुड़े रहिए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement