Advertisement

Anupama Twist: इतने महीनों बाद लौटेगा अनुज, पिता को देखकर टूट जाएगी राही

सीरियल अनुपमा में जल्द होगी अनुज कपाड़िया की इमोशनल वापसी. राही अपनी पिता की तस्वीर देखकर फूट-फूटकर रोएगी. जानिए शो में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है.

Anupama Twist: इतने महीनों बाद लौटेगा अनुज, पिता को देखकर टूट जाएगी राही

टीवी का सबसे चर्चित शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर कहानी में जबरदस्त मोड़ लेकर दर्शकों को चौंकाने वाला है. शो में हाल ही में 8 महीने का लीप आया है, और अब अनुपमा की जिदगी पूरी तरह से बदल चुकी है. पहले जहां वो अपने पूरे परिवार के साथ रहती थी, अब वो अकेले मुंबई में एक नई शुरुआत कर रही है.

आर्यन की मौत का इल्जाम सीधे तौर पर अनुपमा पर लगाया गया है, जिस वजह से वो अपना घर, परिवार और पुरानी जिदगी छोड़कर मुंबई आ गई है. हालांकि शहर बदला है, लेकिन अतीत के साए अब भी अनुपमा का पीछा नहीं छोड़ रहे. अकेलेपन के बीच वो खुद को संभालने की कोशिश कर रही है, लेकिन रोजमर्रा की परेशानियां और समाज की बातें उसे तोड़ने की कोशिश करती हैं.

राही हुई अनुज की तस्वीर देखकर भावुक

शो में जल्द ही एक भावनात्मक मोड़ देखने को मिलेगा, जब राही नाम की एक महिला को उसका पति प्रेम एक डांस अकैडमी गिफ्ट करता है. इस अकैडमी का नाम राही के पिता और अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया पर रखा गया है. जैसे ही राही अनुज की तस्वीर देखती है, वो भावुक हो जाती है. इस सीन के जरिए एक बार फिर अनुज की यादें शो में लौटेंगी, जिससे दर्शकों के दिलों में पुरानी भावनाएं जाग जाएंगी.

अनुपमा करेगी दोबारा डांस का फैसला

अब तक डांस को हमेशा के लिए छोड़ चुकी अनुपमा, एक नए मोड़ पर खड़ी दिखाई देगी. वो एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फिर से डांस करने का फैसला करेगी. ये सीन दर्शकों के लिए प्रेरणादायक होने वाला है, जहां एक टूटी हुई और अकेली औरत फिर से अपने पैशन को अपनाती है.

नौकरी से निकाली गई अनुपमा

मुंबई में अनुपमा की चुनौतियां यहीं खत्म नहीं होती. वो जब मनोहर से मिलने अस्पताल पहुंचती है, तो उसे काफी अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ता है. मनोहर न सिर्फ उससे रूखा व्यवहार करता है, बल्कि उसे ये भी साफ कह देता है कि उसकी नौकरी खत्म हो चुकी है. अनुपमा को न तो अस्पताल आने की जरूरत है और न ही उसके जीवन में वापस लौटने की. ये बात सुनकर अनुपमा अंदर से टूट जाती है.

बाबूजी को मिलेगा तोशू की सच्चाई का पता

इस बीच शाह परिवार में भी उथल-पुथल जारी है. बाबूजी को शक होता है कि तोशू किसी गलत धंधे में लिप्त है, और वो जल्द ही इसके सबूत भी पा लेंगे. ये ट्रैक कहानी को और भी दिलचस्प बनाने वाला है.

यह भी पढ़ें

‘अनुपमा’ अब सिर्फ एक औरत की कहानी नहीं रही, बल्कि ये हर उस इंसान की कहानी बन गई है जो टूटकर भी खड़ा होता है. मुंबई की भीड़ में अनुपमा की अकेली लड़ाई, अनुज की यादें, डांस की वापसी और परिवार की सच्चाइयों के बीच शो अब एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें