Anupama Spoiler: राही ने मां से मांगी माफी, माही की चाल का हुआ खुलासा!
Anupama के अगले एपिसोड में राही को माफी मिलेगी, लेकिन इसके लिए उसे एक शर्त माननी होगी। वहीं, अंश को एक लड़की द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है, जिससे उसकी जिंदगी में नया संकट आ सकता है। क्या होगा आगे? जानने के लिए जुड़े रहें!
Follow Us:
सीता बनने के लिए माही की चीटिंग
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि राही अपनी मां अनुपमा के साथ जाकर जानकी काकी और किचन की अन्य महिलाओं से माफी मांगेगी। शुरुआत में जानकी काकी नाराज होती हैं, लेकिन बाद में वो राही को माफ करने का फैसला कर लेंगी। अनुपमा भी जानकी काकी को ये बताएंगी कि किचन वर्कर के पति की तबीयत अब ठीक है और वो खतरे से बाहर हैं। राही अपनी गलती का एहसास करते हुए कहेगी कि वो अब किसी से बदतमीजी नहीं करेगी।
इस पर जानकी काकी और बाकी महिलाएं ये शर्त रखेंगी कि किचन का संचालन अनुपमा ही करेंगी, और तभी वे काम पर लौटने को तैयार होंगी।राही अब पूरी तरह से बदल चुकी है और उसे समझ में आ गया है कि उसने अपने घमंड की वजह से अपनी मां की जिंदगी और किचन वर्कर्स के जीवन को कठिन बना दिया था। अब वो अपनी गलती को सुधारने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
वहीं दूसरी ओर, अंश को बार-बार एक लड़की का कॉल आता रहता है, जिसका नाम सलोनी है। अंश इस कॉल को बार-बार नजरअंदाज करता है, लेकिन वो परेशान क्यों हो रहा है? फैन थ्योरीज के मुताबिक, सलोनी नाम की ये लड़की अंश को किसी वजह से ब्लैकमेल कर रही है, जो जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट ला सकता है।
आगे क्या होगा?
आने वाले एपिसोड्स में आपको इन सब सिचुएशन का और भी बड़ा खुलासा होगा। क्या माही की चाल काम आएगी? क्या राही अपनी मां अनुपमा के साथ अपने रिश्ते को सुधार पाएगी? अंश की परेशानियों का कारण क्या है, और सलोनी के कॉल्स का राज क्या है? ये सभी सवाल जल्द ही सुलझेंगे और अनुपमा के एपिसोड्स में आपको हर पल नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement