Advertisement

ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर से अनुपम खेर ने की मुलाक़ात, बोले- वो मेरी पहली इंग्लिश फ़िल्म के बहुत बड़े फैन निकले

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से हुई मुलाक़ात की तस्वीर और वीडियो पोस्ट की हैं. अनुपम खेर का कहना है कि उन्हें रिसेप्शन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिलकर बेहद खुशी हुई.

10 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:15 PM )
ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर से अनुपम खेर ने की मुलाक़ात, बोले- वो मेरी पहली इंग्लिश फ़िल्म के बहुत बड़े फैन निकले

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में यूके-इंडिया साझेदारी के उपलक्ष्य में आयोजित एक भव्य रिसेप्शन में शिरकत की. इस खास मौके पर उनकी मुलाकात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से हुई. 

 ब्रिटेन के पीएम संग अनुपम खेर ने पोस्ट की तस्वीर

इस मुलाकात की जानकारी अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए. अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा कि उन्हें रिसेप्शन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिलकर बेहद खुशी हुई. एक्टर ने कीर स्टार्मर के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि ये गर्मजोशी से भरा था और इसमें भारत-ब्रिटेन के बीच मजबूत रिश्तों की संभावनाओं पर जोर दिया गया. 

ब्रिटेन के पीएम को पसंद हैं अनुपम खेर की ये फिल्म

अनुपम ने यह भी बताया कि वो मेरी पहली अंग्रेज़ी फ़िल्म Bend It Like Beckham के भी बहुत बड़े प्रशंसक निकले! निमंत्रण के लिए ब्रिटिश उच्चायुक्त श्री हरजिंदर कांग का धन्यवाद!

कौन हुआ था ये आयोजन?

ये आयोजन यूके और भारत के बीच सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया था. इस दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा हुई.

'बेंड इट लाइक बेकहम' कब रिलीज हुई थी?

अनुपम खेर लंबे समय से भारतीय सिनेमा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं, उनकी फिल्म 'बेंड इट लाइक बेकहम' ने वैश्विक स्तर पर खूब प्रशंसा बटोरी थी. 

'बेंड इट लाइक बेकहम' साल 2002 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन गुरिंदर चड्ढा ने किया था.  यह फिल्म एक ब्रिटिश भारतीय सिख लड़की की कहानी है, जो अपने परिवार की इच्छाओं के खिलाफ जाकर फुटबॉल खेलना चाहती है, लेकिन उसके माता-पिता चाहते हैं कि वह वकील बने और शादी करे. 

फिल्म में कौन-कौन नज़र आया था?

यह फिल्म डेविड बेकहम के फ्री किक मारने के कौशल से प्रेरित है. इसमें परमिंदर नागरा, केइरा नाइटली (जूल्स की भूमिका में), और अनुपम खेर ने अभिनय किया है. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें