प्रियंका चोपड़ा के साथ शूट के दौरान हुआ हादसा, एक्ट्रेस बोलीं- बाल-बाल बची मेरी आंख, बारिश में कभी शूट नहीं करना
फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट के सेट पर प्रियंका चोपड़ा के साथ एक हादसा हो गया था, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने जिमी फॉलन के अमेरिकी टॉक शो द टुनाइट के दौरान किया है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं, एक्ट्रेस की ये फिल्म जुलाई में रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में उन्होंने अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करना शुरु कर दिया है.
प्रियंका चोपड़ा के साथ हुआ हादसा!
वहीं इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया है कि वो अपनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गई थीं. दरअसल प्रियंका की फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान आईब्रो कट गई थी. एक्ट्रेस ने ये खुलासा जिमी फॉलन के अमेरिकी टॉक शो ‘द टुनाइट शो’ के दौरान किया है.
बाल-बाल बची प्रियंका की आंख!
प्रियंका चोपड़ा ने इस शो के दौरान हादसे के बारे में बताया कि "कैमरे में एक मैट बॉक्स है, और मुझे फर्श पर लुढ़क कर गिरना था और बारिश हो रही थी और कैमरे को मेरे करीब आना था. इसलिए कैमरा ऑपरेटर थोड़ा और करीब आया... मैं थोड़ी और करीब आई, जिसके चलते कैमरे का कोना मेरी आईब्रो में जा लगा और मेरी आधी आईब्रो ही कट गई. ये मेरी आंख भी हो सकती थी, इसलिए मैं बहुत आभारी थी कि ऐसा नहीं हुआ. मैंने बस वहां सर्जिकल ग्लू लगाया, इसे चिपका दिया. मेरा दिन खत्म हो गया, क्योंकि मैं वापस आकर फिर से बारिश में शूटिंग नहीं करना चाहती थी.”
एजेंट के रोल में नज़र आएंगी प्रिंयका!
बता दें कि फिल्म हे़ड ऑफ स्टेट में प्रियंका ने MI6 एजेंट नोएल बिसेट की भूमिका निभाई है, जो एक वैश्विक साजिश का पर्दाफाश करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति (जॉन सीना) और यूके के प्रधानमंत्री (इदरीस एल्बा) की रक्षा करने के मिशन पर निकलती है. हेड ऑफ स्टेट में प्रियंका, जॉन सीना और इदरीसा एल्बा के अलावा कार्ला गुगिनो और जैक क्वैड भी अहम रोल में नजर आएंगे.
इस फिल्म को इल्या नैशुल्लर ने डायरेक्ट किया है. जबकि फिल्म को जोश एपेलबाम, आंद्रे नेमेक और हैरिसन क्वेरी ने लिखा है. प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने वाली है.
प्रियंका के अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स
प्रियंका चोपड़ा की झोली में फ़िलहाल कई बड़ी फिल्में हैं वो हेड ऑफ स्टेट के बाद वो अमेज़न, एमजीएम स्टूडियो और एजीबीओ के सिटाडेल सीज़न 2 में जासूसी एजेंट नादिया सिंह के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा वो फ्रैंक इवेन फ्लॉवर के डायरेक्शन में बनी एक्शन फिल्म, द ब्लफ़ में भी नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं वो जजमेंट नाम की फिल्म में दिखाई देंगी.
प्रियंका के अपकमिंग बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स
हॉलीवुड के साथ साथ प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं, वो जल्द ही कैटरीना कैफ़ और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की फिल्म जी ले ज़रा में भी दिखाई देंगी. ये फिल्म रोड ट्रिप पर बेस्ड होगी. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास एस.एस. राजामौली की फिल्म SSMB29 भी है, जो कि एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है. इस फिल्म में प्रियंका के साथ साथ महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमरन और आर.माधवन अहम रोल में नज़र आएंगे.
यह भी पढ़ें
वहीं ये भी सुनने में आ रहा है कि प्रियंका कृष 4 में भी दिखाई दे सकती हैं, जिसका डायरेक्शन ऋतिक रोशन करेंगे. हाल ही में ऋतिक ने प्रियंका और निक से अमेरिका में मुलाकात भी की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं थी. ये फिल्म 2027 में रिलीज हो सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें