मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से अमिताभ बच्चन का बंगला ‘प्रतीक्षा’ जलमग्न, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें और वीडियो
मुंबई की बारिश आम लोगों के साथ-साथ अब सितारों के घरों तक भी पहुंच गई है. मूसलाधार बारिश के बीच अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ पानी-पानी हो गया. तस्वीरें और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आए, फैन्स भी हैरान रह गए, आख़िर कैसा है बिग बी के घर का हाल?
20 Aug 2025
(
Updated:
11 Dec 2025
02:10 PM
)
Follow Us:
मुंबई में हो रही लगातार भारी बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों को भी परेशान कर दिया है. महानायक अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ भी इस बारिश की मार से अछूता नहीं रहा. बंगले में बारिश का पानी भर गया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर फैन्स चिंतित
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंगले के आंगन और बाहर तक पानी भर गया है. पानी की ऊंचाई इतनी है कि गेट और पार्किंग एरिया पूरी तरह से डूबे हुए नज़र आ रहे हैं. बिग बी के फैन्स ने तस्वीरें देखकर चिंता जाहिर की और उनके परिवार की कुशलक्षेम पूछी.
Flooding at Juhu near Amitabh Bachchan’s bungalow, at Prithvi signal. #MumbaiRains @RidlrMUM #Monsoon2018 pic.twitter.com/RFuwMjssbb
— Mae Mariyam Thomas (@maebemaebe) July 10, 2018
मुंबई में आफत की बारिश
पिछले कुछ दिनों से मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. कई जगहों पर जलभराव, यातायात जाम और लोगों की आवाजाही में दिक्कतें देखी जा रही हैं. इस बीच, यह खबर सामने आने से साफ है कि इस बारिश ने सिर्फ आम लोगों ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारों को भी मुश्किल में डाल दिया है.
बच्चन परिवार के अन्य बंगले सुरक्षित
अमिताभ बच्चन के पास जुहू इलाके में एक से अधिक बंगले हैं. ‘प्रतीक्षा’ उनका पुराना घर है, जबकि वह फिलहाल ‘जलसा’ में रहते हैं. सूत्रों के मुताबिक, ‘जलसा’ और अन्य घरों में अभी तक पानी भरने की खबर नहीं है, लेकिन ‘प्रतीक्षा’ का इलाका निचले हिस्से में होने की वजह से जलभराव का शिकार हो गया.
फैन्स की प्रतिक्रियाएं
तस्वीरें सामने आने के बाद फैन्स ने कमेंट्स में लिखा—
- “मुंबई में कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि बिग बी का घर भी नहीं.”
- “आशा है बच्चन परिवार सुरक्षित होगा.”
- “ये बारिश अब आफत बन चुकी है.”
प्रशासन अलर्ट पर
बारिश की वजह से मुंबई प्रशासन अलर्ट पर है. बीएमसी लगातार जलभराव वाले इलाकों में पानी निकालने के प्रयास कर रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें