रणबीर कपूर को भगवान राम के अवतार में देख भावुक हुईं आलिया भट्ट, बोलीं- कुछ चीजों को शब्दों की जरूरत नहीं
आलिया भट्ट हमेशा से रणबीर कपूर की सबसे बड़ी चीयरलीडर रही हैं, फिर चाहे बात निजी जिंदगी की हो या प्रोफेशनल लाइफ की.ब आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर 'रामायण' में भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर के फर्स्ट लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

रणबीर कपूर की फिल्म रामायणम् की जबसे पहली झलक रिलीज़ हुई है, तभी से ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में राम बने रणबीर और रावण बने यश की छोटी सी झलक देखने को मिली है. ये फिल्म अपनी स्टारकास्ट की वजह से खबरों में बनी हुई है. एक्टर के फर्स्ट लुक पर कई लोग प्रतिकिया दे रहे हैं.
राम के अवतार में रणबीर को देख भावुक हुईं आलिया
वहीं अब आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर 'रामायण' में भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर के फर्स्ट लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला प्रोमो वीडियो शेयर किया और लिखा, "कुछ चीजों को शब्दों की जरूरत नहीं होती. यह किसी यादगार चीज की शुरुआत लग रही है. दीवाली 2026, हम इंतजार कर रहे हैं."
आलिया भट्ट हमेशा से रणबीर कपूर की सबसे बड़ी चीयरलीडर रही हैं, फिर चाहे बात निजी जिंदगी की हो या प्रोफेशनल लाइफ की. आलिया को अक्सर उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग में देखा जाता है. वह सोशल मीडिया पर रणबीर के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं और इंटरव्यू में भी एक्टर की जमकर तारीफ करती हैं.
राम और रावण के अवतार में छा गए रणबीर-यश
बता दें कि 3 जुलाई को मेकर्स ने 'रामायण' का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रभू राम के अवतार में रणबीर कपूर और रावण के अवतार में 'केजीएफ' एक्टर यश की झलक देखने को मिली. वीडियो की शुरुआत भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव के शक्तिशाली चित्रण से होती है, जो पूरे ब्रह्मांड को चलाते हैं. फिर एनिमेशन के जरिए मुख्य पात्रों को दिखाया जाता है: भगवान श्रीराम के रूप में रणबीर कपूर, माता सीता के किरदार में साई पल्लवी और रावण की भूमिका में यश.
इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ''दस साल की मेहनत और लगन के बाद, हमने दुनिया के सामने सबसे महान महाकाव्य 'रामायण' को लाने का सपना पूरा किया है. इस फिल्म को बनाने में दुनिया के बेहतरीन लोगों ने मिलकर काम किया है, ताकि रामायण को आदर और सम्मान के साथ दिखाया जा सके. आपका स्वागत है. आइए मिलकर राम बनाम रावण की अमर कहानी का जश्न मनाएं.''
फिल्म की ख़ास बातें
रामायण को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं एक्टर यश अपने प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के जरीए इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. देश के 9 शहरों में टीज़र लॉन्च होने के साथ ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बिलबोर्ड टेकओवर ने इस लॉन्च को सही मायनों में ग्लोबल बना दिया है.
दमदार होगा फिल्म का म्यूज़िक
बताया जा रहा है कि फिल्म का म्यूज़िक काफी दमदार होने वाला है. जिसकी झलक इसके अनाउंसमेंट वीडियो में देखने को मिल गई है. दरअसल पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज्यादा में आ गई है.
रामायण की धांसू स्टार कास्ट!
फ़िल्म में रणबीर भगवान रामऔर सई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायण में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मीट और शराब से भी दूरी बना ली है.
जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 900 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है, जो की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्म होने वाली है. रणबीर की इस फिल्म को 2 पाट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायण लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं.