पांडे जी के लड़के का भौकाल देख पीछे हटे अजय देवगन, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- सैयारा से डर गए पाजी
सैयारा के फीवर के बीच बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज़ डेट बदल दी है, दरअसल पहले ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब अजय देवगन ने नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है.
_Medium1753103098.jpeg)
Follow Us:
इस वक्त बॉलीवुड में सिर्फ सैयारा फिल्म की चर्चा हो रही है, 18 जुलाई को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई अयान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया है, फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई कर रही है, उसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं.
बदल गई सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट
सैयारा के फीवर के बीच बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज़ डेट बदल दी है, दरअसल पहले ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब अजय देवगन ने नई रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है. सन ऑफ सरदार 2 अब 1 अगस्त को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी.
सैयारा ने डरे अजय देवगन!
अब फिल्म की रिलीज़ डेट चेंज होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कई यूजर्स का मानना है कि अजय देवगन अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का सामना अहान पांडे की सैयारा के साथ नहीं करना चाहते है, सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि अजय देवगन सैयारा का मुकाबला करने से डर गए हैं. एक यूजर ने लिखा, Saiyaara se darr
वहीं एक और यूजर ने लिखा, Release date postponed due to saiyaara hype
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, Saiyaara ke wajah se date ko aage le gaye maker's kon kon agree karta hai like thoko
वहीं एक और यूज़र ने लिखा, Release date change Saiyaara Ka Khauf
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, Saiyaara se daarr gaye
वहीं एक और यूजर ने लिखा, Pazi Darr kyu gye
सैयारा ने बॉक्स ऑफ़िस पर तोड़े रिकॉर्ड
सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स ने फैंस को बताया है कि फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. ये अपनी रिलीज से एक हफ्ते आगे बढ़ गई है. इस समय थिएटर में मोहित सूरी डायरेक्टेड फिल्म सैयारा लगी है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अहान पांडे लीड रोल में हैं. इस फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, तीन दिनों में ही सैयारा ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, इस फिल्म ने तीन दिनों में 84 करोड़ की कमाई कर बड़ेृ बड़े धुरंधरों की नींद उड़ा दी है. अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सैयारा के कारण ही अजय देवगन की फिल्म को आगे बढ़ाया गया है.
दो दर्शकों में सबसे बड़ा लॉन्च!
बता दें कि सैयारा को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है, फिल्म में अहान पांडे के अभिनय की जमकर तारीफ़ हो रही है. वही अनीत पड्डा ने भी फिल्म में शानदार काम किया है, फिल्म को लेकर जिस तरह का रिस्पांस मिल
रहा है, उसे देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि ये दो दशकों में बॉलीवुड का सबसे बड़ा लॉन्च होने वाला है. फिल्म की एडवांस बुकिंग देखकर लगा कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े दर्ज करा सकती है.फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने
प्रोड्यूस किया है, जबकि मोहित सूरी ने इसे प्रोड्यूस किया है. देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म और कौनसे रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है.
सन ऑफ सरदार 2 की दमदार स्टारकास्ट!
बता दें कि ये फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी खास भूमिका में नजर आएंगी. वहीं रवि किशन भी फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएंगे. इतना ही नहीं फिल्म में संजय मिश्रा, मुकुल देव, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह और अश्विनी कालेसकर भी अहम पोल निभाते दिखेंगे. इस बार फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की छुट्टी हो गई है.
विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी ये नई फिल्म करीब 12 साल बाद आ रही है. फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा. ये फिल्म इस साल 25 जुलाई को थियेटर्स पर दस्तक देगी. फिल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज बना हुआ है.
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुआ था पहला पार्ट!
साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी. फिल्म में सलमान खान ने भी केमियो किया था.