Advertisement

Aishwarya - Abhishek तलाक़ की ख़बरों के बीच नए साल का जश्न मनाकर लौटे भारत !

काफ़ी दिनों से इनके तलाक़ के रूमर्स ने मीडिया के गलियारों में बवाल मचाया हुआ है। वहीं तलाक़ की अफवाओं के बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ छुट्टियां मनाकर मुंबई लौट आए हैं।

04 Jan, 2025
( Updated: 04 Jan, 2025
08:21 PM )
Aishwarya - Abhishek तलाक़ की ख़बरों के बीच नए साल का जश्न मनाकर लौटे भारत !
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, काफ़ी दिनों से इनके तलाक़ के रूमर्स ने मीडिया के गलियारों में बवाल मचाया हुआ है। वहीं तलाक़ की अफवाओं के बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ छुट्टियां मनाकर मुंबई लौट आए हैं।

तीनों को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया। अभिषेक आगे चल रहे थे, जबकि ऐश्वर्या और आराध्या उनके पीछे चल रही थीं। उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर खड़े फोटोग्राफर्स को "हैप्पी न्यू ईयर" भी कहा।था अभिषेक ने जहां स्वेटशर्ट, ब्लैक पैंट और सफेद जूते पहने थे वहीं, ऐश्वर्या और आराध्या ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे।

इस दौरान मीडिया ने उन्हें एक साथ  फोटो के लिए गुज़ारिश की, जिस पर उन्होंने खास ध्यान नहीं दिया। दोनों अपनी कार की ओर बढ़ गए।वहीं एक  वीडियो में ऐश्वर्या अपनी बेटी से पूछती नजर आ रही हैं कि क्या किसी ने उसे धक्का दिया, क्योंकि आराध्या चलते समय अचानक कूद गई थी।अभिषेक को कार के पास दोनों का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है। अपनी पत्नी और बेटी के बैठने के बाद, कार की आगे वाली सीट पर बैठकर वह चले जाते हैं।

बता दें कि तलाक़ के रूमर्स पर विराम लगाने की सबसे पहले चर्चा तब हुई थी । जब दिसंबर में अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ बेटी आराध्या के Annual डे फ़ंक्शन में साथ पहुँचे थे । इस दौरााम ऐश्वर्या ससूर अमिताभ को साथ में पकड़कर चल रही थी। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो भी काफ़ी वायरल हुआ था । कार्यक्रम के पहले दिन, अमिताभ बच्चन भी अपनी पोती का प्रदर्शन देखने के लिए शामिल हुए।

अफवाहों के फैलने के बाद से यह पहली बार था जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक को एक साथ देखा गया।बता दें कि दोनों के रिश्तों में खटास को लेकर अटकलें लगातार चल रही थीं, पिछले साल की शुरुआत में एक शादी में अलग-अलग दिखने के बाद इसे और हवा मिली। अफवाहों के ताजे मामलों ने तब जोर पकड़ा जब दुबई के एक कार्यक्रम में ऐश्वर्या का नाम "बच्चन" सरनेम के बिना लिस्ट किया गया। तब तलाक़ की ख़बरों ने खूब ज़ोर पकड़ा था । लेकिन अब इनके तलाक़ की ख़बरों पर विराम लग गया है। 

बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 2007 में हुई थी। दोनों को नवंबर 2011 में बेटी हुई थी।हाल ही में अभिषेक बच्चन का नाम उनकी को स्टार निमरत कौर के साथ जुड़ा था। दोनों के बीच डेटिंग की अफवाह थी। लेकिन अब क्लीयर हो गया है की दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। 

बताते चलें की हाल ही में ऐसी ख़बरें आई थी की ऐश्वर्या और  अभिषेक जल्द ही मणिरत्तनम की फ़िल्म में एक साथ काम करने वाले हैं, ये जोड़ी सालों बाद एक साथ किसी फ़िल्म में काम करने जा रही है। ऐश और अभिषेक ने साथ में कई फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें से कुछ हिट भी साबित हुई हैं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें