विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भावुक हुईं पत्नी अनुष्का, बोली- 'मुझे वो आंसू याद..'

विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर बोलीं अनुष्का शर्मा, 'आपने हमेशा दिल की सुनी है'

विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भावुक हुईं पत्नी अनुष्का, बोली- 'मुझे वो आंसू याद..'
भारत की सफेद जर्सी में अब विराट कोहली टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे. सोमवार को संन्यास का ऐलान कर विराट कोहली ने दुनिया भर में अपने फैंस को हैरान कर दिया. उनके इस फैसले पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक भावुक पोस्ट साझा किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर विराट संग एक फोटो शेयर की. इस फोटो में दोनों स्टेडियम में नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट है. 


विराट के टेस्ट से संन्यास पर अनुष्का ने किया भावुक पोस्ट 


इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ''लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे... लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे... और वह अटूट प्यार, जो आपने इस खेल को दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े और समझदार, थोड़े और विनम्र होकर लौटे. आपको इस सबके बीच आगे बढ़ते देख मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं. मुझे हमेशा लगता था कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से सफेद कपड़ों (टेस्ट फॉर्मेट) में विदा लोगे... लेकिन आपने हमेशा दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस कहना चाहती हूं कि मेरे प्यार, आपने इस अलविदा के हर पल को अर्न किया है.''


इंस्टाग्राम पर विराट ने दी टेस्ट से संन्यास की जानकारी 


विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी अपने पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने लिखा, "14 साल पहले मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ब्लू कैप पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा. इसने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और ऐसी सीख दी जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा. सफेद जर्सी में खेलने में कुछ खास है. ये एक शांत, लंबा और धैर्य से भरा सफर होता है. ये छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो मन भारी है लेकिन अंदर से सही लग रहा है. मैंने टेस्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया, और इसने मुझे उससे कहीं ज्यादा लौटाया."


कोहली ने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं कृतज्ञता से भरा हुआ हूं. इस खेल के लिए, उन सभी साथियों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर उस व्यक्ति के लिए जिन्होंने मुझे इस सफर में सराहा. हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कान के साथ याद करूंगा."

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें