कनाडा में Kap's Cafe पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा की टीम ने जारी किया बयान, बोले- हम हार नहीं मानेंगे
कनाडा में कपिल शर्मा के Kap's Cafe पर हाल ही में गोलीबारी की घटना हुई. इस घटना से कैफे की टीम सदमे में है, लेकिन उन्होंने हार न मानने का फैसला किया है. कपिल की टीम ने इसे लेकर बयान जारी किया है.
Follow Us:
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित नए 'कप्स कैफे' पर गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद कैफे की टीम का शुक्रवार को बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने हार न मानने की बात कही.
नए लॉन्च 'कप्स कैफे' कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है, जहां गोलीबारी की घटना हुई.इस हमले में नौ राउंड फायरिंग की गई.गोलीबारी में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है.इस घटना से कैफे की टीम सदमे में है, लेकिन उन्होंने हार न मानने का फैसला किया है.
टीम ने जारी किया बयान
कप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, "हम इस मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन अपने सपने को जारी रखेंगे.कैफे को इसलिए शुरू किया गया ताकि लोग एक-दूसरे से जुड़ा महसूस करें और सामुदायिकता का भाव हो.हम इसे ऐसा ही बनाए रखना चाहते हैं. लोगों के समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए आभार.आपके प्यार भरे संदेश और समर्थन ने हमें हिम्मत दी है. यह कैफे आपके विश्वास के कारण ही है.आइए, हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कप्स कैफे को प्यार का स्थान बनाएं.”
कैफे ने सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस के त्वरित एक्शन के लिए भी धन्यवाद दिया. कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने इसकी बागडोर संभाल रखी है.हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर कैफे की झलकियां साझा की थीं, जिसमें कैफे का इंटीरियर काफी आकर्षक लग रहा था.
आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सदस्य हरजीत सिंह लाडी ने ली है. हरजीत सिंह लाडी भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कपिल शर्मा के कैफे को ही निशाना क्यों बनाया गया.
क्या है Kaps Cafe?
‘Kaps Cafe' कपिल शर्मा का पहला अंतरराष्ट्रीय रेस्टोरेंट है, जिसे उन्होंने कनाडा में खोला है. कैफे के नाम में उनके और उनकी पत्नी गिन्नी के नाम के पहले अक्षर (Capil + Ginni = Caps) को जोड़ा गया है. लॉन्च के बाद से ही यह कैफे स्थानीय लोगों और भारतीय समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हो गया था.
बेहद ख़ास है कैफे का मेनू
कैफे का मेनू भी खास है, जिसमें स्पेशल कॉफी के साथ-साथ लेमन पिस्ता केक, फज ब्राउनी और क्रोइसैन जैसे स्वादिष्ट डेजर्ट शामिल हैं.कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को ही 'कैप्स कैफे' का उद्घाटन किया था.हमला 10 जुलाई की आधी रात को हुआ.कैफे पर 9 राउंड की फायरिंग की गई.हमलावर ने पूरे हमले का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
'Kap’s Cafe' का एड्रेस
कैफे का ambience और इंटीरियर इसे इंस्टा परफेक्ट बनाता है जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया में भी धूम मचा रहा है, साथ ही लोगों के दिलों में भी जगह बना रहा है. नॉर्थ अमेरिका की सबसे बड़ी साउथ एशियन कम्युनिटीज में से एक के बीचोंबीच स्थित है ये कैफे. 'Kap’s Cafe' अपने शानदार मेनू की वजह से फूड लवर्स के बीच भी काफी लोकप्रिय हो रहा है. कपिल शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर इस कैफे का एड्रेस शेयर किया है - 8496 120 Street, Surrey, British Columbia V3N 3N5
'Kap’s Cafe' कपिल शर्मा का हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में पहला बड़ा कदम है. यह दर्शाता है कि कपिल अपनी कॉमेडी के अलावा भी नए क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. एक ओर वे नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे इस नए प्रयास के साथ लोगों का दिल जीतना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें
जांच में जुटी पुलिस
कनाडा की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं. जल्द ही इस घटना से जुड़ी और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें