Advertisement

Superboys Of Malegaon में दिखाई देंगे Adarsh Gaurav, रोल निभाने के लिए किया ये काम

बाफ्टा नॉमिनेटेड एक्टर आदर्श गौरव इन दिनों अपनी फ़िल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, इस फ़िल्म के लिए एक्टर ने काफ़ी मेहनत की है।सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का डायरेक्शन रीमा कागती ने किया है और इसको प्रोड्यूस जोया अख्तर, फरहान अख़्तर और रितेश सिडवानी ने मिलकर किया है।

05 Nov, 2024
( Updated: 05 Nov, 2024
09:13 PM )
Superboys Of Malegaon में दिखाई देंगे Adarsh Gaurav, रोल निभाने के लिए किया ये काम
बॉलीवुड एक्टर आदर्श गौरव अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बाफ्टा नॉमिनेटेड  एक्टर आदर्श गौरव इन दिनों अपनी फ़िल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, इस फ़िल्म के लिए एक्टर ने काफ़ी मेहनत की है।

दरअसल आदर्श गौरव ने इस फ़िल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए रियल लाइफ हीरो नासिर शेख के साथ लगभग तीन महीने बिताए। एक्टर ने फ़िल्म की तैयारी को लेकर कहा की -  "मालेगांव के फिल्म निर्माताओं की कहानी वास्तव में प्रेरणादायक है, और मुझे पता था कि मुझे नासिर शेख के चरित्र के साथ न्याय करना होगा। वास्तव में उसे समझने के लिए मैं सिर्फ उसके अनुभवों के बारे में सुनना नहीं चाहता था बल्कि मैं उन्हें जीना चाहता था।मैंने मालेगांव में नासिर के साथ समय बिताया और अपनी शॉर्ट फिल्म बनाई, जिसमें वही सीमाएं थीं जो नासिर के पास थीं। कम से कम उपकरण, एक छोटा क्रू और लगभग कोई बजट नहीं, यह मेरे लिए एक आंख खोलने वाला अनुभव था।''

आदर्श गौरव ने आगे कहा की - “इतने कम संसाधनों के साथ उनके संघर्ष और विपरीत परिस्थितियों में खड़े रहने की क्षमता, ने मुझे न केवल नासिर को समझने में मदद की, बल्कि मालेगांव के फिल्म समुदाय की आत्मा को भी समझने में मदद की।इन बाधाओं के साथ फिल्म निर्माण की प्रक्रिया से गुजरने से मुझे उस तरह से किरदार में उतरने का मौका मिला जो इसके बिना संभव नहीं होता।मैं नासिर और मालेगांव के हर उस व्यक्ति की गहरी प्रशंसा करता हूं जो तमाम बाधाओं के बावजूद बड़े सपने देखने की हिम्मत रखता है। यह दिल, जुनून और सिनेमा के जादू में अटूट विश्वास की कहानी है, चाहे आप कहीं से भी आए हों या आपके पास कितने भी संसाधन हों।"

बता दें कि मालेगांव के फिल्म निर्माताओं के एक समूह की रियल लाइफ पर आधारित इस फिल्म में गौरव, नासिर शेख का किरदार निभाएंगे, जो इस क्षेत्र में क्रांति लेकर आए।“सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव” मालेगांव के एक छोटे शहर के भावुक फिल्म निर्माताओं की यात्रा पर आधारित है। ये शहर अपने स्थानीय फिल्म उद्योग के लिए जाना जाता है, जो कम बजट में बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के पैरोडी संस्करण बनाता है।

बता दें कि सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का डायरेक्शन  रीमा कागती ने किया है और इसको प्रोड्यूस जोया अख्तर, फरहान अख़्तर और रितेश सिडवानी  ने मिलकर किया है। ये फ़िल्म का प्रीमियर Toronto film festival के गाला सेक्शन में 13 सितंबर 2024 को किया था। आदर्श गौरव की ये फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज होगी।वहीं थियेटर्स में रिलीज होने के बाद इस फिल्म को Amazon prime वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

बात करें  आदर्श गौरव की तो इस फ़िल्म के अलावा एक्टर ने और भी कई शानदार फ़िल्में की हैं। आदर्श गौरव ने प्रियंका चोपड़ा और राज कुमार राव के साथ फ़िल्म the White Tiger में नजर आए थे।इसके अलावा वो अन्नया पांडे के साथ फिल्म खो गए हम कहां में भी नजर आ चुके हैं। वहीं अब वो सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव के जरिए लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें