3 इडियट्स में प्रोफेसर बने एक्टर अच्युत पोतदार का निधन, 'अरे कहना क्या चाहते हो' डायलॉग था वायरल
हिंदी सिनेमा के उस चेहरे को याद कीजिए जिसे आपने हर बड़े पर्दे पर किसी न किसी अहम किरदार में जरूर देखा होगा. कभी प्रोफेसर तो कभी पिता की भूमिका निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. उनका एक डायलॉग “अरे कहना क्या चाहते हो” आज भी लोगों की ज़ुबान पर है. लेकिन अब वही कलाकार, जिसने 125 से अधिक फिल्मों में अपनी पहचान छोड़ी, 91 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया. आखिर कौन थे ये अभिनेता, जिनके बिना हिंदी फिल्मों के कई यादगार पल अधूरे लगते हैं? पूरी कहानी पढ़िए यहाँ…
Follow Us:
बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का निधन हो गया है. उन्होंने 91 साल की उम्र में ठाणे के जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली. अभिनेता कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. बताया जा रहा है कि उन्हें अचानक बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी तबीयत और बिगड़ती चली गई. उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
3 Idiots से नई पहचान
हालांकि अच्युत पोतदार ने अपने करियर में 125 से ज्यादा फिल्मों और कई टीवी शोज़ में काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म 3 Idiots से मिली. फिल्म में उनका डायलॉग “अरे कहना क्या चाहते हो” आज भी दर्शकों की जुबान पर है. यह एक छोटा-सा रोल था, लेकिन उनकी सहज अदाकारी ने इसे यादगार बना दिया.
फौजी से इंडियन ऑयल अधिकारी तक का सफर
अच्युत पोतदार एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने उम्र को कभी अपने सपनों के रास्ते में नहीं आने दिया. फिल्मों में आने से पहले वह भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में देश की सेवा कर चुके थे. इसके बाद उन्होंने इंडियन ऑयल में लंबे समय तक नौकरी की. लेकिन मन में अभिनय का सपना अभी बाकी था. उन्होंने 44 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया.
‘तेज़ाब’ से लेकर ‘3 इडियट्स’ तक
अच्युत पोतदार ने अपने करियर में 125 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया. उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘तेज़ाब’, ‘परिंदा’, ‘दिलवाले’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘परिणीता’, ‘दबंग 2’ और ‘3 इडियट्स’ शामिल हैं. ‘3 इडियट्स’ में उनके द्वारा निभाया गया प्रोफेसर का किरदार और उनका प्रसिद्ध डायलॉग ‘अरे कहना क्या चाहते हो’ आज भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
इसके अलावा, उन्होंने टेलीविजन शो ‘वागले की दुनिया’, ‘भारत एक खोज’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘माझा होशिल ना’ में भी अभिनय किया. उनकी सहजता और सादगीपूर्ण अभिनय ने उन्हें दर्शकों के बीच एक विशेष स्थान दिलाया.
लंबी बीमारी के बाद निधन
बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. खबरों के मुताबिक, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और ठाणे स्थित अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से हिंदी सिनेमा और थिएटर जगत में गहरा शोक फैल गया है.
अंतिम यात्रा और श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें
उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “उनके साथ काम करना एक सम्मान की बात थी.” उनकी अंतिम यात्रा 19 अगस्त 2025 को ठाणे में आयोजित की गई.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें