गौरी स्प्रैट संग आईसक्रीम डेट पर निकले आमिर खान, लोगों ने उड़ाई खिल्ली, बोले- दादा जी की उम्र में गर्लफ्रेंड
आमिर खान कई दिनों से अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. वहीं इस बीच एक्टर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं.

Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर की वजह से इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. 20 जून को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ठीक-ठाक बिज़नेस कर रही है. एक्टर अपनी फिल्म के साथ-साथ गर्लफ़्रेंड गौरी स्प्रैट की वजह से भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.
गौरी संग आईसक्रीम डेट पर निकले आमिर!
वहीं हाल ही में आमिर खान गौरी संग आईसक्रीम डेट पर निकले. इससे जुड़ा दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आमिर मुंबई के एक पीवीआर के बाहर दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान एक्टर के साथ उनकी गर्लफ़्रेंड गौरी स्प्रैट भी नज़र आईं. दोनों ने गाड़ी से उतरकर पैपराजी के सामने कई पोज भी दिए. वहीं आमिर साथ में अपनी आईसक्रीम भी एंजॉय करते हुए नज़र आए. वीडियो में आमिर एक दम कैज़ुअल लुक में दिखे. वहीं गौरी भी बिल्कुल सिंपल लुक में नज़र आईं.
आमिर-गौरी के वीडियो पर लोगों ने लिए मजे!
अब आमिर खान और गौरी की आईसक्रीम डेट वाली वीडियो पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, कई लोगों ने एक्टर की खिंचाई करते हुए उनके मजे ले डाले. एक यूजर ने लिखा कि “आपकी उम्र के मेरे दादी जी है.” वहीं दूसरे ने लिखा कि "दादा जी की उम्र में गर्लफ्रेंड.” इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “आमिर की गर्लफ्रेंड उनसे लंबी है.” वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “एक पैर कब्र में है, फिर भी डेट करना है साहेब को.” इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा कि “कुछ तो शर्म कर लेते”. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “बुढ़ापे में गर्लफ़्रेंड.” वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “जीने दो यार, दिन ही कितने बचें हैं बेचारे के.”
एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे आमिर-गौरी
हाल ही में आमिर खान ने सितारे ज़मीन पर की स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. सलमान से लेकर शाहरुख, रेखा से लेकर विक्की कोशल समेत कई स्टार्स इस स्क्रीनिंग में दिखाई दिए थे. लेकिन इस स्क्रीनिंग में अगर किसी ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी थी तो वो थी आमिर की नई गर्लफ़्रेंड गौरी स्प्रैट. स्क्रीनिंग में गौरी आमिर ख़ान के साथ ही नज़र आई थी. गौरी और आमिर मीडिया के सामने पोस्ट देते वक्त एक दूसरे का हाथ थामे दिखे थे. इस दौरान इनके साथ आमिर का बेटा आज़ाद भी मौजूद था. वहीं इस दौरान एक्टर ऑफ व्हाइट कुर्ते-पजामे में दिखे, तो वहीं गौरी ट्रेडिशनल लुक यानि साड़ी में नजर आईं.
गौरी स्प्रैट के साथ रिलेशनशिप में हैं आमिर!
बता दें कि इस साल मार्च में अपने जन्मदिन के मौके पर आमिर ने अपनी लव लाइव को लेकर खुलासा किया था. एक्टर ने इस दौरान गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की थी और मीडिया से अपनी लेडी लव को मिलवाया था. दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया जा चुका है. आमिर और गौरी एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं और बीते एक साल से रिलेशनशिप में हैं, ऐसे दावा किए जाते हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि फिल्म सितारे ज़मीन पर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें दिव्यांगों की टीम को ट्रेंड करना होता है. फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में नज़र आई हैं, इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है. कई लोग इसे चैपियंस की हूबहू कॉपी बता रहे हैं. फिल्म को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है.
अब तक कमाए इतने करोड़!
आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर को ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है, लगता है फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा हो रहा है, यही वजह है की दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है. फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे फिल्म ने 21. 50 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म ने दो दिनों में 32.20 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है.
यह भी पढ़ें
क्या सही साबित होगा आमिर का फैसला?
सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ से पहले ही आमिर खाम ने एक बड़ा कदम उठा लिया था, जिसने इंडस्ट्री के भी होश उड़ा दिए थे. दरअसल आमिर की ये फिल्म सिर्फ थियेटर्स में ही रिलीज़ हुई है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं किया जाएगा. बीते कुछ सालों से देखने को मिल रहा है कि थियेटर्स में फिल्म रिलीज़ होने के 2 महिने बाद ही मेकर्स अपनी फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम कर देते हैं. लेकिन आमिर ने ये फैसला किया था कि वो अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर को सिर्फ थियेटर में ही रिलीज़ करेंगे. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी कि आमिर का ये फैसला उनकी फिल्म के लिए कितनी सही साबित होता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें