सलमान के बाद बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने भी बड़ा फैसला लिया है. दरअसल इसी हफ्ते आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर का ट्रेलर लॉन्च होने वाला था, जिसे अब टाल दिया गया है. आमिर ने पहलगाम हमले के बाद ये फैसला लिया है. इस हमले का आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारों पर भी गहरा असर पड़ा है, फ़िलहाल हर कोई दुखी है, ऐसे में आमिर खान ने फिल्म सितारे ज़मीन के ट्रेलर लॉन्च को पोस्टपान दिया है.
पहलगाम हमले के बाद से ही लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है, आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां इस आतंकी हमले की निंदा कर रही हैं. साथ ही सरकार से सख्त से सख़्त एक्शन लेने की मांग की जा रही है.
पहलगाम हमले के बाद आमिर ने लिया बड़ा फैसला!
हाल ही में सलमान खान ने इस आंतकी हमले को देखते हुए अपने यूके टूर को पोस्टपोन कर दिया था. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ़ हुई थी. अब सलमान के बाद बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने भी बड़ा फैसला लिया है. दरअसल इसी हफ्ते आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर का ट्रेलर लॉन्च होने वाला था, जिसे अब टाल दिया गया है. आमिर ने पहलगाम हमले के बाद ये फैसला लिया है. इस हमले का आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारों पर भी गहरा असर पड़ा है, फ़िलहाल हर कोई दुखी है, ऐसे में आमिर खान ने फिल्म सितारे ज़मीन के ट्रेलर लॉन्च को पोस्टपान दिया है.
बताया जा रहा है कि आमिर खान ने लॉन्च इवेंट के लिए सारी तैयारियां कर ली थी. इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि आमिर खान और उनकी टीम ने बेहद ही सोच समझकर ये फैसला लिया है. एक्टर को लगा कि इस समय फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करना ठीक नहीं होगा इसलिए इसे पोस्टोपोन कर दिया गया है.
कब रिलीज़ होगा आमिर की फिल्म का ट्रेलर!
अब आमिर खान की इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा, इस बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हालात जब नॉर्मल हो जाएंगे तब इसकी नई रिलीज़ डेट का ऐलान किया जाएगा. आमिर खान प्रोडक्शन्स के तहत बनी इस फिल्म सितारे ज़मीन पर में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नज़र आएंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना ने किया है. खबरों की मानें तो ये फिल्म 22 जून को रिलीज होगी, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फिल्म की नई रिलीज़ डेट का जल्द ही ऐलान होगा.
सलमान खान ने यूके टूर किया पोस्टपोन!
बता दें कि आमिर खान से पहले सलमान खान ने भी अपने यूके टूर को पॉस्टपोन कर दिया था. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था कि “कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और बहुत दुख के साथ, हमने प्रमोटरों से गुजारिश करने का मुश्किल फैसला लिया है कि वो 'बॉलीवुड बिग वन शो' को पोस्टपोन कर दें. ये मैनचेस्टर और लंदन में 4 और 5 मई को होने वाले थे. हालांकि हम समझते हैं कि हमारे फैंस इन परफॉर्मेंस के लिए कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन हमें लगता है कि इस दुख की घड़ी में इसे रोकना ही सही है.”
सलमान ने अपने पोस्ट में आगे लिखा था कि “हम इस कारण होने वाली किसी भी निराशा या असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी चाहते हैं और आपकी समझदारी और समर्थन की गहराई से सराहना करते हैं. शो की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.”
हमले पर क्या बोले सलमान और आमिर!
बता दें कि पहलगाम हमले पर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं खान तिगड़ी ने भी इस मामले पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी. सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था “कश्मीर, धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.”
वहीं आमिर खान ने भी अपने प्रोडक्शन के एक्स अकाउंट पर दुख जताते हुए लिखा था “हम पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले से बहुत स्तब्ध और दुखी हैं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोगों को दुख और पीड़ा हुई. हमारी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.”