“‘आज भी जी करदा…’ धर्मेंद्र का इमोशनल सीन देखकर फैंस हुए भावुक, ‘इक्कीस’ से मिली आखिरी याद
फिल्म 'इक्कीस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और निर्माण मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन ने किया है.
Follow Us:
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिवंगत धर्मेंद्र ने अपने लंबे करियर में कई फिल्में कीं और दर्शकों का दिल जीता. दुनिया से जाते-जाते वे अपने दर्शकों और प्रियजनों को आखिरी फिल्म 'इक्कीस' दे गए.
'इक्कीस' में धर्मेंद्र का भावुक सीन
फिल्म के मेकर्स ने अभिनेता धर्मेंद्र देओल को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक इमोशनल सीन शेयर किया, जिसमें धर्मेंद्र अपने गांव में जाते हैं, जिसमें उनके साथ कई कलाकार भी हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस क्लिप में उनके साथ असरानी भी नजर आ रहे हैं.
वीडियो में धर्मेंद्र ने सुनाई कविता
वीडियो के बैकग्राउंड में वॉइसओवर चलता है, "आज भी जी करदा है, अपने पिंड नू जावां."
उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा, "धरम जी मिट्टी के सच्चे लाल थे, उनकी ये बातें उस मिट्टी की खुशबू लिए हैं. ये उनकी कविता है, एक महान शख्सियत से दूसरी महान शख्सियत को सच्ची श्रद्धांजलि."
DHARAM JI GIFTS 'IKKIS' A BEAUTIFUL POEM...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 28, 2025
"Aj bhi ji karda hai, pind apne nu jaavan"... Penned by #DharmendraDeol.
Through his heartfelt poetry, the ever-grounded son of the soil, #Dharam ji, gives #Ikkis a heartbeat – gentle, timeless, and true.
🔗: https://t.co/kdRizXsDQp… pic.twitter.com/5roszSTq3D
श्रीराम राघवन ने किया फिल्म 'इक्कीस' का निर्देशन
फिल्म 'इक्कीस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और निर्माण मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजन ने किया है.
यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहादत देने वाले सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि अभिनेता धर्मेंद्र उनके पिता ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल के किरदार में दिखेंगे.
फिल्म 'इक्कीस' अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू
इसके अलावा, फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी नजर आएंगी. वह इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया था. इसमें अरुण खेत्रपाल की जिंदगी के कुछ पलों की झलक दिखाई गई है, जिसमें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में बिताए उनके दिनों से लेकर उनके 'साहस और दृढ़ विश्वास' के जरिए देश को गौरवान्वित करने के उनके प्रयासों तक की झलक दिखाई गई है.
यह भी पढ़ें
यह फिल्म अब दर्शकों के लिए और भी खास हो गई है, क्योंकि यह फिल्म धर्मेंद्र की आखिरी फिल्मों में से होगी. फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन पूरे देश में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें