’25 साल की लड़की चार जगह मुंह…’ अनिरुद्धाचार्य के बयान पर भड़कीं खुशबू पाटनी- सामने होता बता देती मुंह मारना क्या होता है
अनिरुद्धाचार्य के एक बयान का विरोध हो रहा है, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और पूर्व मेजर खुशबू पाटनी ने एक वीडियो जारी करके अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. खुशबू पाटनी को अनिरुद्धाचार्य के बयान पर इस कदर गुस्सा गया कि उन्होंने कथावाचक को अपशब्द तक कह डाले.
_Medium1753874986.jpeg)
Follow Us:
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपने अजीबोग़रीब बयानों की वजह से वो अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं, हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हो रही है.
अनिरुद्धाचार्य के बयान पर बवाल
अनिरुद्धाचार्य ने हाल ही में अपने एक प्रवचन के दौरान कहा था, “लड़कियां लाते हैं 25 साल की, 25 साल की लड़की चार जगह वो मुँह मार चुकी होती है.”
अनिरुद्धाचार्य के बयान पर भड़कीं खुशबू पाटनी
अनिरुद्धाचार्य के इस बयान का विरोध हो रहा है, वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और आर्मी में पूर्व मेजर खुशबू पाटनी ने एक वीडियो जारी करके अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. खुशबू पाटनी को अनिरुद्धाचार्य के बयान पर इस कदर गुस्सा गया कि उन्होंने कथावाचक को अपशब्द तक कह डाले.
‘सामने होता बता देती मुंह मारना क्या होता है’
खुशबू पटानी ने वीडियो में कहा, “कहता है 25 साल मतलब 25 साल की और उससे ज्यादा उम्र की जो लड़कियां हैं, सारी नहीं कुछ जो लिव इन में रहती हैं, वो मुंह मारकर आती हैं, 4-5 लड़कों के साथ. मुंह मारकर आती हैं…चार-पांच लड़कों के साथ? अगर ये मेरे सामने होता तो बता देती मुंह मारना क्या होता है? मैं उसे समझा देती और आपको इन जैसे लोगों का सपोर्ट नहीं करना चाहिए.”
लिव इन में रहना क्या गलत है भैया?
खुशबू पाटनी ने आगे कहा, “याद रखना… वो कह रहा, लड़कियां लिव इन में रहती हैं मुंह मारकर आती हैं, उसने ये क्यों नहीं बोला कि जो लड़के लिव इन में रहते हैं वो भी मुंह मारकर आते हैं? क्या लड़की अकेले लिव इन में रहती है? और लिव इन में रहना क्या गलत है भैया? अगर शादी करके पूरा बर्बाद करके एक दूसरे के घरों को… उससे बेटर है जो इंसान दिमाग लगा रहा है, मां-बाप ने शादी-शादी करके जो ड्रामा हो रहा है उससे पहले मैं खुद जाकर देख लूं क्या गलत है क्या गलत नहीं है?”
क्या खुशबू पाटनी ने हटाया वीडियो?
अब इस मामले को लेकर जहां कुछ लोग खुशबू पाटनी का सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का समर्थन कर रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि इस बात की तुरंत पुष्टि नहीं हो पाई है कि खुशबू पटानी ने यह वीडियो सोशल मीडिया से हटाया है या यह कोई पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी है. वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं हैं.
यह भी पढ़ें
सीपीआर को सही तरीके से करने के दिए थे टिप्स
खुशबू पाटनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी पिछली पोस्ट में, उन्होंने अपने फॉलोअर्स को जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर को सही तरीके से करने के टिप्स दिए थे. जिसकी वीडियो खूब पसंद किया गया था, वो अपने वीडियोज के ज़रिए लोगों सेहत से जुड़ी टिप्स भी शेयर करती रहती हैं.