120 Bahadur Teaser 2: फरहान अख्तर की एक्टिंग खड़े कर देगी रोंगटे, लता मंगेशकर को दिया खास ट्रिब्यूट, दमदार है टीजर

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ को पिरोया गया, इसके जरिए मेकर्स ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है. वहीं टीज़र में फरहान अख्तर समेत सभी कलाकारों की एक्टिंग आपके रोंगटे खड़े कर देगी.

120 Bahadur Teaser 2: फरहान अख्तर की एक्टिंग खड़े कर देगी रोंगटे, लता मंगेशकर को दिया खास ट्रिब्यूट, दमदार है टीजर
Bahadur Farhan Bollywood

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर हमेशा ही अपनी फ़िल्मों की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. काफ़ी दिनों से एक्टर अपनी फ़िल्म 120 बहादुर की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. 

‘120 बहादुर’ का दूसरा टीजर रिलीज

एक्टर के फैंस काफ़ी दिनों से इस फ़िल्म के टीज़र का इंतज़ार कर रहे थे. अब फाइनली फैंस का इंतज़ार खत्म हो गया है. बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर की जयंती पर  फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ का दूसरा टीजर रिलीज किया गया है. जो देशभक्ति से भरा हुआ है. 

मेकर्स ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि 

टीजर में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ को पिरोया गया, इसके जरिए मेकर्स ने लता को श्रद्धांजलि दी है. यह देशभक्ति गीत 1962 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों और बलिदानी योद्धाओं के लिए लिखा गया था.  लता ने इस गाने से शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी थी. 

भारत-चीन युद्ध पर आधारित है फिल्म ‘120 बहादुर’

120 बहादुर की कहानी भी चीन के साथ हुए भारत के एक युद्ध पर आधारित है. इसके दूसरे टीजर में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाना बैकग्राउंड में बज रहा है और फरहान अख्तर का किरदार अपनी सैन्य टुकड़ी को हजारों की संख्या में आए चीनी सैनिकों से लड़ने के लिए प्रेरित करता है. 

क्या है फिल्म के टीज़र में?

इसमें मेजर शैतान सिंह भाटी (फरहान अख्तर) उनसे कहते हैं, “तुम सब किसान के बेटे हो, जिंदगीभर अपने बाप-दादाओं को लड़ते हुए देखा है, कभी सूखे से तो कभी बाढ़ से.  जमीन के लिए लड़ना तुम सबके खून में है. यहां बात सिर्फ जमीन की नहीं, हमारी सरजमीन की है. ”  फिल्म का नया टीजर सैनिकों की निडरता, हिम्मत और भाईचारे को खूबसूरती से पेश करता है. 

मेजर शैतान सिंह के रोल में दिखेंगे फरहान अख़्तर 

ये फिल्म सन 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है.  एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो निर्मित '120 बहादुर' में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. 

किस ने किया है डायरेक्शन?

बता दें कि बहादुरों के साहस और दृढ़ संकल्प ने रेजांग ला को भारतीय सैन्य के इतिहास में बलिदान और वीरता का एक स्थायी प्रतीक बना दिया. इस फ़िल्म का डायरेक्शन रजनीश 'राजी' घई ने किया है , जो की इससे पहले कंगना के साथ फ़िल्म धाकड़ बना चुके हैं. हालांकि कंगना की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फ़िल्म 120 बाहदुर को एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. 

कब रिलीज़ होगी फिल्म ‘120 बहादुर’

बता दें कि फिल्म 120 बहादुर को लेकर फैंस में गजब का क्रेज़ बना हुआ है. इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. फिल्म का डायरेक्शन रजनीश 'राजी' घई ने किया है. ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

‘डॉन 3’- ‘जी ले रहा’ का डायरेक्शन करेंगे फरहान

यह भी पढ़ें

बताते चलें की फिल्म 120 बहादुर के अलावा एक्टर जल्द ही  डॉन 3 का डायरेक्शन भी करने वाले हैं. इस फ़िल्म में रणवीर सिंह और कृति सेनन अहम रोल में नज़र आएँगी. इसके अलावा फरहान अख़्तर जल्द ही जी ले रहा नाम की फ़िल्म का भी डायरेक्शन करने वाले हैं. इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ़ अहम रोल में नज़र आएँगे. एक्टर जल्द ही इन दोनों ही फ़िल्म की शूटिंग पूरी करेंगे. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें