Advertisement

सूतक विवाद के बीच मोरारी बापू से मिले योगी, मच गया हड़कंप !

मोरारी बापू के लिए आज के योगी बाबा अगर पूजनीय योगी जी हैं, तो वहीं यही भगवाधारी बाबा बापू से मिलने का एक भी मौक़ा नहीं गंवाते हैं. तभी तो बीते दिनों मोरारी बापू शिव की नगरी काशी क्या पहुँचे, योगी बाबा तुरंत उनसे मिलने पहुँच गये. दोनों की मुलाक़ात की यही तस्वीर सोशल मीडिया में ऐसी वायरल हुई कि संतों की आँखों में खटक रहे मोरारी बापू के लिए योगी बाबा सुरक्षा कवच के रूप में नज़र आने लगे. इस बीच शंकराचार्य का मोरारी बापू के लिए यमराज दंड की बात कहना, हैरान तो करता है लेकिन इसकी सत्यता क्या है और क्षमा याचना के बाद भी ये मामला थम क्यों नहीं रहा, देखिये इसी पर हमारी ये ख़ास रिपोर्ट.

20 Jun, 2025
( Updated: 20 Jun, 2025
08:32 AM )
सूतक विवाद के बीच मोरारी बापू से मिले योगी, मच गया हड़कंप !

महंत से मुख्यमंत्री बने भगवाधारी योगी बाबा और कथावाचक मोरारी बापू, दोनों के बीच की मित्रता किसी से छिपी नहीं है. मोरारी बापू के लिए आज के योगी बाबा अगर पूजनीय योगी जी हैं, तो वहीं यही भगवाधारी बाबा बापू से मिलने का एक भी मौक़ा नहीं गंवाते हैं. तभी तो बीते दिनों मोरारी बापू शिव की नगरी काशी क्या पहुँचे, योगी बाबा तुरंत उनसे मिलने पहुँच गये. दोनों की मुलाक़ात की यही तस्वीर सोशल मीडिया में ऐसी वायरल हुई कि संतों की आँखों में खटक रहे मोरारी बापू के लिए योगी बाबा सुरक्षा कवच के रूप में नज़र आने लगे. इस बीच शंकराचार्य का मोरारी बापू के लिए यमराज दंड की बात कहना, हैरान तो करता है लेकिन इसकी सत्यता क्या है और क्षमा याचना के बाद भी ये मामला थम क्यों नहीं रहा, पेश है इस पर स्पेशल रिपोर्ट.

इन दिनों शिव की नगरी काशी का संत समाज मोरारी बापू पर भड़का हुआ है।हम उन्हीं मुरारी बापू की बात कर रहे हैं, जिनकी रामकथा में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. बापू का कथा सुनाने का अंदाज इतना निराला है कि देश की दिग्गज हस्तियाँ भी नतमस्तक हो जाती हैं. इनकी कथाओं में धनकुबेरों से लेकर बड़े-बड़े राजनेता हाज़िरी लगाते हैं. 14 साल की उम्र से जन-जन को रामकथा सुना रहे मोरारी बापू ख़ुद को फ़क़ीर बताते हैं. लेकिन इसी फ़क़ीर की झोली से जब राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि निकली, तो करोड़ों रुपये के दान के आगे दुनिया की आँखों चौंधिया गईं.

इन सबके बीच विवादों के चलते मोरारी बापू मीडिया में भी बने रहते हैं, पत्नी के निधन के 2 दिन बाद जैसे ही मोरारी बापू काशी पहुँचे, लोगों ने उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करनी शुरु कर दी. दरअसल 12 जून के दिन मोरारी बापू की पत्नी का निधन हुआ और इसके दो दिन बाद 14 जून को वो काशी पहुँचे. जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी किया और राम कथा भी की सूतक काल में मोरारी बापू की यही धार्मिक गतिविधियां काशी के संतों को नागवार गुजरी, उन्होंने मोरारी बापू पर  धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन और सूतक की मर्यादा की धज्जियाँ उड़ाने का आरोप लगाया. इसी कड़ी में उन्हें ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के क्रोध का भी सामना करना पड़ा। मोरारी बापू पर भड़के शंकराचार्य ने यमराज दंड भुगतने तक की बात कह दी.

यह भी पढ़ें

उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन और अभिषेक भी किया. यह सबसे बड़ा सवाल है कि सूतक में यह कैसे हो सकता है ? उनके पास जो शास्त्र है, वह लाएँ और बताएँ कि कहां लिखा है कि सूतक में कथा और और दर्श पूजन किया जाता है. हमारे यहाँ संबंधों से बड़ा शास्त्र होता है, उसका निर्वाहन अगर कोई नहीं करेगा, तो उसका विरोध हमें करना पड़ेगा. अगर वह अपने किए गये अपराध का पश्चाताप नहीं करेंगे,  तो यमराज उन्हें दंड देंगे. देखा जाए, तो इस पूरे मामले में मोरारी माफ़ी माँग चुके हैं, लेकिन माफ़ी के साथ-साथ शास्त्र अनुसार खुलासे करने की जो बात उन्होंने कही. वो संतों की नाराज़गी का कारण अभी तक बना हुआ है.

इन सबके बीच सीएम योगी के साथ मोरारी बापू की तस्वीरों ने आग में घी डालने का कार्य कर दिया, जो लोग मोरारी बापू के प्रशंसक हैं, उन्हें योगी में बापू का ढाल नज़र आने लगी. क्योंकि इस पूरे विवाद में योगी बाबा की नज़रों में अगर मोरारी बापू दोषी होते, तो काशी में उनसे मिलने नहीं जाते और दूसरी बात ये कि मुरारी बापू के लिए योगी सिर्फ़ योगी नहीं बल्कि पूजनीय योगी जी है. अपने इंटरव्यू में मोरारी बापू कई दफ़ा ये कहते हुए दिखे हैं कि प्रणाम करता हूँ, मैं इस साधु को. आज के साधु को लोक मंगल के लिए यही राजनीति में उतरना पड़ा, तो वो स्वीकारनीय योग्य है. पूजनीय योगी जी ने अपने विवेक से यूपी में बहुत अच्छा कार्य किया है.

बहरहाल मोरारी बापू के यही शब्द ये बताने के लिए काफ़ी है कि योगी बाबा के प्रति उनके मन में कितना सम्मान है और इसी सम्मान के चलते इस विवाद के बीच योगी जी मोरारी बापू के साथ नजर आए और उनकी ढाल बनकर दिखे.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें