जगन्नाथ मंदिर में कदम रखते ही कहां गायब हो जाती है जलती चिताओं की गंध? जानें रहस्य
ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर अपने रहस्यों और चमत्कारों के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है. भक्त यहां आकर अपने आप को दुनिया के मोह से मुक्त पाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मंदिर में जैसे ही प्रवेश किया जाता है वैसे ही सभी तरह की चिंताएं, नकारात्मक विचार, बुरे खयाल सब खत्म हो जाता है. यहां तक कि मंदिर के बाहर जहां दाह संस्कार किया जा सकता है वहां से जलती चिताओं की गंध भी मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती है. अब इसके पीछे का कारण क्या है आइए जानते हैं…
Follow Us:
पुरी का जगन्नाथ मंदिर एक अद्भुत और रहस्यमयी जगह है. इसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. यह सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि एक ऐसा स्थान है, जहां आते ही आदमी की सोच और अनुभव बदल जाते हैं. लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं और हर कोई कुछ न कुछ रहस्य महसूस करके ही लौटता है.
जगन्नाथ मंदिर के अंदर क्यों नहीं आती जलती चिताओं की गंध?
ऐसे में अगर आप कभी मंदिर गए होंगे तो आपने ध्यान दिया होगा कि बाहर जहां दाह संस्कार होता है, वहां से आने वाली चिताओं की गंध मंदिर तक पहुंचती है. लेकिन जैसे ही आप मंदिर के अंदर कदम रखते हैं, अचानक यह गंध गायब हो जाती है. यही नहीं, सिंहद्वार में प्रवेश करते ही आपको ऐसा लगता है कि सारी नकारात्मकता जैसे पीछे छूट गई हो. यह अनुभव हर भक्त को अलग तरह का शांति और मानसिक हल्कापन देता है.
सकारात्मक ऊर्जा और शांति का केंद्र है जगन्नाथ मंदिर!
दरअसल, जगन्नाथ मंदिर को वैकुण्ठ माना जाता है. ज्योतिष और आध्यात्मिक दृष्टि से इसे सकारात्मक ऊर्जा और शांति का केंद्र माना जाता है. कहा जाता है कि यहां केवल दर्शन मात्र से ही व्यक्ति के पाप कट जाते हैं. मंदिर की वास्तुकला और देवताओं की विशेष ऊर्जा इस तरह से संतुलित है कि यह बाहरी नकारात्मक प्रभावों को भीतर आने नहीं देती. यह लगभग एक तरह का ऊर्जा कवच बनाता है. इसी वजह से मंदिर के अंदर कदम रखते ही भक्त को शांति और पवित्रता का अनुभव होता है.
मंदिर में प्रवेश करते ही मिट जाती है सभी चिंताएं!
यह भी पढ़ें
मंदिर के चारों ओर की हल्की गंध, वातावरण की शांति और यहां की भव्यता एक अलग ही अनुभूति देती है. यही वजह है कि जगन्नाथ मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आत्मा और मन को शांति देने वाला स्थान भी है. सिंहद्वार से अंदर कदम रखने पर आपको यह महसूस होता है कि मंदिर एक तरह से हर व्यक्ति को शुद्ध करने का काम करता है. चाहे आप कितनी भी चिंता लेकर आए हों या बाहरी दुनिया की कितनी भी नकारात्मकता आपके साथ हो, मंदिर के भीतर आते ही सब कुछ हल्का और शांत लगता है. यही शक्ति और रहस्य इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें