कब है अक्षय नवमी, जानें सही तिथि, पूजा विधि और इस दिन का खास महत्व
कार्तिक शुक्ल नवमी को अक्षय नवमी और जगद्धात्री पूजा के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक रूप से ये अत्यंत शुभ मानी जाती है. मान्यता है कि इसी दिन सतयुग का आरंभ हुआ था, इसलिए इस दिन किया गया हर शुभ कार्य अच्छा फल देता है. ऐसे में इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और मंत्र आप भी जान लीजिए.
Follow Us:
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 30 अक्टूबर को गुरुवार की सुबह 10 बजकर 6 मिनट तक रहेगी. इसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी. इसे अक्षय नवमी भी कहते हैं और जगद्धात्री पूजा भी है.. द्रिक पंचांग के अनुसार, गुरुवार के दिन सूर्य देव तुला राशि में और चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय दोपहर 1 बजकर 28 मिनट से शुरू होकर 2 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.
इस दिन से हुई थी सतयुग की शुरुआत!
आंवला नवमी का उल्लेख पद्म पुराण और स्कंद पुराण दोनों में मिलता है. इन पुराणों के अनुसार, आंवले का पेड़ भगवान विष्णु का रूप है और इसकी पूजा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. यह पर्व देवउठनी एकादशी से दो दिन पहले मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सतयुग की शुरुआत हुई थी, जिस वजह से इस दिन किए गए कार्यों का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. इस दिन आंवला खाना और उसके पेड़ की पूजा करने का महत्व है. साथ ही, मथुरा-वृंदावन में भी इस दिन कई लोग परिक्रमा लगाने के लिए जाते हैं.
इस विधि से करें पूजा-अर्चना
मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है. व्यक्ति साल भर सुखी और संपन्न रहता है. वहीं, इस दिन आंवला खाने से रोगों से मुक्ति और आरोग्य प्राप्त होता है. महिलाएं विशेष रूप से इस व्रत को रखती हैं. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर साफ वस्त्र पहनें. आप चाहें तो घर और मंदिर दोनों जगह पूजन कर सकती हैं, वैसे खासकर महिलाएं घर में पूजन कर मंदिर जाती हैं. उसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना शुरु करें.
पूजा के दौरान करें इस मंत्र का जाप
यह भी पढ़ें
इसके बाद उन्हें पीले पुष्प, तुलसी दल, दीपक, धूप और नैवेद्य अर्पित करें. फिर, 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें. फिर, इसके बाद आंवला वृक्ष की पूजा करें. उन्हें कच्चे सूत से वृक्ष की परिक्रमा करें और जल अर्पित करें. इसके बाद हल्दी, रोली, फूल और दीपक से पूजन करें. गरीबों और ब्राह्मणों को भोजन तथा दान दें. आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करें.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें