Advertisement

अमेरिका की जमीन से पीएम मोदी को लेकर ‘The Simpsons’ की वायरल भविष्यवाणी

The Simpsons एक अमेरिकी व्यंग्यात्मक एनिमेटेड शो है, जिसे मनोरंजन के लिए बनाया गया था, लेकिन इसकी कई कथित "भविष्यवाणियाँ" समय के साथ सच होती नज़र आई हैं. यही कारण है कि दुनियाभर में लोग अब इसे सिर्फ शो नहीं, एक प्रिडिक्शन सीरीज़ के तौर पर भी देखने लगे हैं. आज की रिपोर्ट में हम किसी भविष्यवक्ता की नहीं, बल्कि The Simpsons से जुड़ी उन भविष्यवाणियों की पड़ताल करेंगे, जो असल घटनाओं से मेल खाती हैं और खासतौर पर यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि क्या इस शो का कोई संबंध भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बनता है?

28 Jun, 2025
( Updated: 28 Jun, 2025
08:21 AM )
अमेरिका की जमीन से पीएम मोदी को लेकर ‘The Simpsons’ की वायरल भविष्यवाणी

भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणी उस समय दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचती है, जब वह सत्यता का मुखौटा पहन लेती है. आज हम किसी भविष्यवक्ता की बात नहीं करेंगे, लेकिन उन भविष्यवाणियों की सच्चाई जरूर परखने की कोशिश करेंगे, जिनका संबंध अमेरिका के एनिमेटेड शो ‘The Simpsons’ से है. यह एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी सीरीज़ है, जो सिम्पसन परिवार पर आधारित है. लेकिन जब इसी परिवार की काल्पनिक घटनाएं भविष्य का आईना बन जाती हैं, तो दुनिया इसे ‘The Simpsons Predictions’ कहने लगती है. अमेरिका में मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए गए इस शो का क्या वाकई कोई संबंध भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है? इसी रहस्यमयी सवाल पर देखिए हमारी आज की स्पेशल रिपोर्ट. 

अमेरिकी सत्ता में ट्रंप का राष्ट्रपति बनना, स्मार्टवॉच की क्रांति और AI के विकास की लहर ऐसी कई घटनाएं हैं, जिन्हें लोगों ने ‘द सिम्पसंस’ के पुराने एपिसोड्स में देखा है. सीजन 11 के एपिसोड 17 में दिखाया गया है कि लिसा सिम्पसन डोनाल्ड ट्रंप के बाद अमेरिका की राष्ट्रपति बनती है और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त होता है. देखा जाए तो 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप हार गए थे, लेकिन अब जब वे दोबारा सत्ता में हैं, तो अमेरिका को लेकर अंतरराष्ट्रीय तनाव किसी से छिपा नहीं है. जंग के हालात भले ही ईरान-इज़रायल और रूस-यूक्रेन के बीच हैं, लेकिन अमेरिका की भूमिका इनमें मुख्य मानी जा रही है. इसी कड़ी में, सीज़न 23, एपिसोड 17 में रोबोट और AI को दिखाया गया था, जिसमें एक दृश्य में रोबोट न्यूक्लियर पावर प्लांट में काम कर रहे होते हैं. आज की परिस्थितियों से यह मेल खाता है. जब AI लगातार मज़बूत हो रहा है और लोगों की नौकरियों पर असर डाल रहा है. साल 2016 में, सीज़न 28 के एपिसोड 2 में प्रोफेसर फ्रिंक को स्प्रिंगफील्ड में एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट पेश करते हुए दिखाया गया. ठीक 9 साल बाद, 2025 में Apple ने अपना ‘Vision Pro’ हेडसेट ग्लोबली लॉन्च किया. जो इस कथित भविष्यवाणी से काफी मेल खाता है. हालाँकि, The Simpsons के हवाले से कई फर्ज़ी तस्वीरें और दावे भी सामने आए हैं. ताज़ा उदाहरण है ट्रंप के ताबूत वाला दृश्य। वायरल फ़ोटो में ट्रंप जैसी आकृति को ताबूत में दिखाया गया है, चारों ओर लोग शोक मना रहे हैं और यह दावा किया गया कि 12 अप्रैल 2025 को डोनाल्ड ट्रंप की मृत्यु होगी. लेकिन ये दावा फर्ज़ी है यह न तो किसी एपिसोड का हिस्सा है, न ही ऐसी कोई स्क्रिप्ट या स्टोरीलाइन The Simpsons की ओर से जारी की गई है. इसी तरह, कई अफवाहें The Simpsons के नाम पर फैलाई जाती हैं. अब सवाल है क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी द सिम्पसंस ने कोई भविष्यवाणी की है? जानिए, इन्हीं भ्रमों और दावों के बीच PM मोदी से जुड़ी The Simpsons Prediction की सच्चाई .

आज आप यह ज़रूर जान लें कि पीएम मोदी को लेकर 'द सिम्पसंस' में कहीं कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है. भारत-पाकिस्तान तनाव या 'अपू' जैसे किरदारों के चलते लोग पीएम मोदी को The Simpsons से जोड़ते हैं. भारत के संदर्भ में The Simpsons के एक एपिसोड में भारत-पाकिस्तान तनाव का मज़ाक उड़ाया गया था. यह सब सीज़न 11, एपिसोड 13 में दिखाया गया था. हालाँकि, 2025 के पहलगाम हमले को आज की तारीख में इसी एपिसोड से जोड़ा जा रहा है. कुल मिलाकर देखा जाए तो The Simpsons में पॉप संस्कृति, राजनीति और सामाजिक मुद्दों को लेकर ज़्यादातर व्यंग्यात्मक एपिसोड होते हैं, जो हर उम्र के दर्शकों के लिए आकर्षक माने जाते हैं. ना तो भारत का, और ना ही पीएम मोदी का ‘The Simpsons’ की किसी भविष्यवाणी से कोई संबंध है और ना ही ‘The Simpsons’ का भविष्यवाणियों से कोई वास्तविक ताल्लुक है.

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement