Advertisement

वासुदेव पेरुमल मंदिर: सदियों पुराने इस मंदिर में स्वयं प्रकट हुई थी भगवान विष्णु की मूर्ति, जानें मंदिर का इतिहास

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के मंदासा गांव में स्थित वासुदेव पेरुमल मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर भगवान विष्णु की मूर्ति के कारण आज भी लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है. पौराणिक कथाओं के अनुसार यहाँ भगवान विष्णु की मूर्ति स्वयं प्रकट हुई थी. लेकिन पूरी सच्चाई क्या है? जानने के लिए आगे पढ़िए…

02 Nov, 2025
( Updated: 02 Nov, 2025
11:15 PM )
वासुदेव पेरुमल मंदिर: सदियों पुराने इस मंदिर में स्वयं प्रकट हुई थी भगवान विष्णु की मूर्ति, जानें मंदिर का इतिहास

दक्षिण भारत की धरती को आध्यात्म और इतिहास दोनों की साक्षी माना गया है क्योंकि पूरे भारत में इतने हिंदू मंदिर नहीं हैं, जितने सिर्फ दक्षिण भारत में हैं. हर मंदिर की अपनी कहानी होती है. इस कड़ी में मंदासा का वासुदेव पेरुमल मंदिर भी है, जो अपने इतिहास और निर्माण को लेकर भक्तों के बीच आस्था का केंद्र बना है. 

वासुदेव पेरुमल मंदिर क्यों है बेहद अद्भुत?

आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सीमा के पास श्रीकाकुलम जिले में बसे मंदासा गांव में वासुदेव पेरुमल मंदिर है. इस मंदिर के गौरव और इतिहास को बचाने के लिए मंदिर का कई बार पुनर्निर्माण कराया गया. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, जहां भक्त दूर-दूर से अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. माना जाता है कि इस मंदिर में विराजमान भगवान विष्णु की मूर्ति सबसे पुरानी है और स्वयं प्रकट हुई थी. ऐसे में भक्तों की आस्था इस मंदिर पर बाकी मंदिरों से ज्यादा है. मंदिर में भगवान नारायण अपनी पत्नी के साथ विराजमान हैं.

वासुदेव पेरुमल मंदिर का निर्माण कब हुआ?

माना जाता है कि नारायण का ये रूप दोषों से रहित और करुणा के सागर का प्रतीक है. मंदिर का निर्माण का समय 1744 ई बताया जाता है और निर्माण श्री हरि हर राजमणि ने अपने राज में कराया था. पहले ये मंदिर राजाओं और मंदासा के शासकों के लिए पूजनीय हुआ करता था, लेकिन समय के साथ और संसाधनों की कमी की वजह से मंदिर में पूजा-अर्चना भी कठिन होने लगी.

भक्तों की आस्था बचाने के लिए हुआ मंदिर का पुन:निर्माण!

साल 1988 में मंदिर और भक्तों की आस्था बचाने के लिए धार्मिक धर्मगुरु श्री चिन्ना श्रीमन्नारायण रामानुज जीयर स्वामी जी आए और मंदिर की अवस्था को देखकर चिंतित हो गए. हिंदू धर्म को बचाने और भगवान नारायण की पूजा दोबारा शुरू कराने के लिए मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू किया. मंदिर के निर्माण के लिए कमेठी भी गठित की गई और मंदिर में गर्भगृह, ध्वज स्तंभम और मुख्य हॉल बनाए गए.

धर्मगुरु श्री चिन्ना श्रीमन्नारायण के लिए आखिर क्यों खास था ये मंदिर? 

यह भी पढ़ें

साल 2005 में मंदिर को पुनर्जीवित किया गया और मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा शुरू हुई. ये मंदिर धार्मिक धर्मगुरु श्री चिन्ना श्रीमन्नारायण रामानुज जीयर स्वामी जी के लिए इसलिए भी खास था क्योंकि इसी मंदिर से उनके गुरु पेद्दा जीयर स्वामी जी ने अपनी शिक्षा पूरी की थी. उन्होंने मंदिर का निर्माण पूरा होने पर अपने गुरु के सम्मान में समारोह भी आयोजित किया था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें