Advertisement

उच्छिष्ट गणपति मंदिर: तमिलनाडु के इस मंदिर में अघोरी रूप में विराजमान हैं भगवान गणेश, संतान संबंधी परेशानियां होती हैं दूर!

हर शुभ कार्य में सबसे पहले पूजने वाले देवता भगवान गणेश सनातन में बहुत महत्व रखते हैं. भक्त इन्हें विनायक, गजानन, एकदंत, लंबोदर, सिद्धिविनायक और विघ्नहर्ता जैसे नामों से बुलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बप्पा को एक और नाम यानी उच्छिष्ट गणपति के नाम से भी जाना जाता है और वो नाम है उच्छिष्ट गणपति. उच्छिष्ट गणपति का ये मंदिर तमिलनाडु में स्थित है जहां भक्तों को भगवान गणेश का अघोरी रूप देखने को मिलता है.

06 Nov, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
08:48 AM )
उच्छिष्ट गणपति मंदिर: तमिलनाडु के इस मंदिर में अघोरी रूप में विराजमान हैं भगवान गणेश, संतान संबंधी परेशानियां होती हैं दूर!

प्रथम पूज्य भगवान गणेश के देशभर में कई मंदिर हैं, जहां सात्विक रूप में उनकी पूजा की जाती है, लेकिन क्या आप भगवान गणेश के अघोरी रूप को जानते हैं, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे? तमिलनाडु में उच्छिष्ट गणपति का मंदिर है, जहां भगवान गणेश अघोरी और आलिंगन की अवस्था में अपनी पत्नी के साथ विराजमान हैं. तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जिले के मेहलिंगपुरम के पास उच्छिष्ट गणपति मंदिर है. मंदिर बहुत बड़े परिसर में बना है और मंदिर का राजगोपुरम बड़ा और पांच मंजिला है. राजगोपुरम पर देवी-देवताओं की नक्काशी बनी है, जिसे रंग-बिरंगे पेंट से सजाया गया है.

मंदिर के गर्भगृह में मौजूद है भगवान गणेश की अद्भुत प्रतिमा!

ये मंदिर एशिया का सबसे बड़ा उचिष्ट गणपति मंदिर है. यह मंदिर अपने नाम की तरह ही बाकी मंदिरों से अलग है. इस मंदिर में भगवान गणेश अघोरी रूप में अपनी पत्नी (नील सरस्वती) के साथ विराजमान हैं. मंदिर के गर्भगृह में भगवान गणेश अपनी पत्नी के साथ आलिंगन की मुद्रा में हैं. प्रतिमा में भगवान गणेश की सूंड उनकी पत्नी की नाभि पर है. यह भगवान गणेश की पहली प्रतिमा है, जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ आलिंगन की मुद्रा में हैं. 

भगवान गणेश ने क्यों लिया अघोरी रुप?

माना जाता है कि एक राक्षस का वध करने के लिए भगवान गणेश ने अघोरी रूप लिया था. भगवान गणेश अकेले उस राक्षस का वध नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने शक्ति नील सरस्वती को प्रकट किया और दोनों ने मिलकर असुर का वध किया.

उच्छिष्ट गणपति मंदिर में दर्शन से दूर होती है संतान संबंधी परेशानी दूर!

मान्यता है कि उच्छिष्ट गणपति मंदिर की इस प्रतिमा के दर्शन करने से दंपत्ति को गुणी संतान की प्राप्ति होती है. साथ ही जिन दंपत्तियों को संतान प्राप्ति में परेशानी होती है, उन्हें भी उच्छिष्ट गणपति के दर्शन जरूर करने चाहिए. मनोकामना पूरी होने पर भक्त मंदिर में आकर भगवान गणेश और नील सरस्वती का अभिषेक कराते हैं और यंत्र, मंत्र जाप और आरती से भगवान का धन्यवाद करते हैं.

उच्छिष्ट गणपति की पूजा करते हैं तांत्रिक!

यह भी पढ़ें

उच्छिष्ट गणपति भगवान गणेश का एक तांत्रिक रूप है, जिनकी पूजा तांत्रिक अपने सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए करते हैं. यहां उच्छिष्ट का मतलब ही है बचा हुआ आखिरी भोजन. ये रूप गणपति के 32 रूपों में से एक है, जिसकी साधारण तौर पर बाकी देवी-देवताओं से अलग पूजा होती है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें