कल है गोपाष्टमी, आखिर क्यों मनाया जाता है ये त्योहार, जानें किन उपायों से मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता!
कृष्ण भक्तों के लिए गोपाष्टमी का त्योहार बेहद ही महत्वपूर्ण होता है. इस दिन से जुड़ी कई सारी मान्यताएं आज भी बहुत प्रचलित हैं. माना जाता है इस दिन गायों की पूजा जरुर करनी चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान आप कुछ उपायों को करके जीवन की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं.
Follow Us:
गोपाष्टमी का पर्व इस बार 2025 में 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन को भगवान श्रीकृष्ण और ब्रजवासियों से जोड़कर देखा जाता है, मान्यता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाया तब पूरे सात दिनों तक निरंतर वर्षा चली. इस दौरान गोपाष्टमी के दिन ही इंद्र देव ने अपनी पराजय स्वीकार की थी. इतना ही नहीं इस त्योहार से जुड़ी एक और मान्यता जुड़ी है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन गौ चारण लीला शुरू की थी. इस अवसर पर लोग गायों और बछड़ों की पूजा करते हैं. साथ ही माना जाता है कि इस दौरान अगर आप कुछ उपायों को करते हैं तो आपके जीवन से कई परेशानियां खत्म हो सकती हैं. तो चलिए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं…
गोपाष्टमी में पूजा का शुभ मुहूर्त
गोपाष्टमी का पर्व 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा. अष्टमी तिथि 29 अक्टूबर को 9.23 से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर 2025 सुबह 10.06 तक रहने वाली है. ऐसे में इस दौरान पूजा का शुभ मुहूर्त 6.35 से लेकर 7.57 तक रहने वाला है.
गोपाष्टमी पर इस तरह करें पूजा-अर्चना
इस दिन विधि-विधान से पूजा करने के लिए जातक सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें और पूजन का संकल्प लें. इसके बाद पूजा स्थल को गाय के गोबर, फूलों, दीपक और रंगोली से सजाएं. भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करें और उन्हें गौमाता को स्नान आदि करवाकर उनके सींगों पर हल्दी, कुमकुम और फूलों की माला पहनाएं और भोग में गुड़, हरा चारा, गेहूं, फल अर्पित करें.
यह भी पढ़ें
इन उपायों से दूर होगी हर परेशानी!
- गोपाष्टमी पर किसी गोशाला में गायों की देखभाल के लिए धन का दान किया जरूर करें.
- उन्हें गुड़ और हरा चारा खिलाने से पुण्य मिलेगा.
- अगर आप धन में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो सुबह जल्दी उठकर साबुत हल्दी और 5 सफेद कौड़ियां लेकर गाय के माथे से छुआकर अपने पास में रख लें. ऐसा करने से जीवन में परेशानियों का नाश होता है.
- अगर पारिवारिक क्लेश से परेशान हैं तो रोजाना गाय को रोटी खिलाना शुरू कर दें.
- अगर आप अपने जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो रोजाना उनके पैर छूकर गाय का सम्मान करें.
- अगर परिवार में शांति पाना चाहते हैं तो गाय के उपले में कू्र्प मिलाकर रोजाना शाम को जलाना शुरू कर दें, इसमें आप गूगल का भी प्रयोग कर सकते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें