आज है कजरी तीज, सुहागिन जरुर करें ये उपाय, जानें शिव पार्वती की पूजन विधि
कजरी तीज के दिन जरुर करें ये उपाय, जाने सभी जानकारी
Follow Us:
हर वर्ष भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का पावन पर्व मनाया जाता है. सनातन धर्म में इस पर्व का खास महत्व होता है, इस पर्व को कजरी तीज, बूढ़ी तीज या सातुड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है.
मान्यता है कि इस दिन कुंवारी कन्याएं एक अच्छे पति की कामना के लिए व्रत करती हैं और सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए, क्योंकि कहा जाता है कि इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा अर्चना और कुछ उपायो को करने से हर मनोकामना पूरी होती है. चलिए आपको भी बताते हैं कजरी तीज के बारें में महत्वपूर्ण बातें.
कब है कजरी तीज?
इस बार कजरी तीज का व्रत 12 अगस्त 2025, मंगलवार को रखा जाएगा. इस दिन सभी शादीशुदा महिलाएं मां पार्वती और भगवान शंकर की पूजा जरूर करें, इससे आपके वैवाहिक रिश्तो पर शिव-पार्वती की कृपा बनी रहेगी.
कजरी तीज के दौरान करें ये उपाय!
- इस दिन व्रत करने वाली महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती को खीर का भोग जरूर लगाएं.
- इस दिन आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाएं, रात में चंद्रमा को जल का अर्घ्य जरूर दें, इससे पति को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.
- कुंवारी कन्याओं को भोजन जरूर कराएं, इससे वैवाहिक जीवन में आ रही अड़चनें खत्म होंगी.
- अगर चाहते हैं अपने रिश्ते को और मजबूत करना, तो इस दिन दूध, दही, मिश्री का दान करें, इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा और दोनों के बीच प्रेम बढ़ेगा.
व्रत करते समय ध्यान रखें ये बातें.
- इस दिन आप शरीर और मन शुद्ध रखें.
- सुबह जल्दी स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें.
- शिव-पार्वती को याद कर व्रत का संकल्प लें.
- इस दिन आप नीमड़ी माता की पूजा जरूर करें.
- संभव हो तो निर्जला व्रत रखें, वरना फल ग्रहण करें.
- इस व्रत के दौरान भजन, कीर्तन के साथ कथा करें.
- पूरा दिन शांत रहें और अपशब्दों से बचें, तथा ईश्वर का ध्यान करें.
व्रत के दौरान क्या खाएं ?
वैसे तो इस व्रत को निराहार रखा जाता है लेकिन अघर आप निराहार नहीं रह सकती है तो फल जैसे की सेब, अनार, केला, अमरुद आदि खा सकते है, इसके अलावा सूखे मेवे, दूध, का सेवन भी आप कर सकते है. इसके अलावा आपको कुछ चीजों का व्रत के दौरान परहेज भी करना पड़ेगा जैसे कि लहसुन और प्याज न खायें, मांसाहारी भोजन से बचें, नमक की जगह सेंधा नमक का उपयोग करें, और साथ ही बार-बार खाने से बचें.
यह भी पढ़ें
अगर इस तरह आप कजरी तीज का व्रत रखते है तो बेशक आप शिव पार्वती की कृपा को पा सकते है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें