आज का राशिफल: मेष राशि वालों के लिए मुश्किलें ला सकता है आज का दिन, वृषभ राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा शनिवार

आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आया है, वहीं कुछ लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.जानिए आपके लिए कैसा रहेगा दिन.

Author
21 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
09:55 AM )
आज का राशिफल: मेष राशि वालों के लिए मुश्किलें ला सकता है आज का दिन, वृषभ राशि वालों को बरतनी होगी सावधानी, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा शनिवार

मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए आज का दिन समस्याओं से भरा हो रहा है, वाहन चलाने में सावधानी बरतनें की आवश्यकता हैं, स्वास्थ्य में भी दिक्कत आ सकती है, मन अशांत रहने की संभावना है, परिवार में विवाद हो सकता है, मन अशांत हो सकता है, कोई दूर का रिश्तेदार आपसे मिलने आ सकता है। किसी निर्धन व्यक्ति को केले का दान करें, इससे आपके जीवन में आ रही आर्थिक समस्याएं जल्द ही खत्म होगी। इसके अलावा आप इस दिन मां पार्वती की पूजा करें। शुभ रंग होगा पीला, और शुभ अंक होगा 9. 

वृषभ : वृषभ राशि वालों के लिए ये दिन सावधानी बरतने वाला रहेगा, दुसरों को अपनी राय न दें वरना झगड़ा हो सकता है , गाड़ी सावधानी पूर्वक चलायें, आर्थिक मामलें में सकर्त रहे, सोच समझकर कोई भी काम करें वरना हानि हो सकती है, बजरंग बली की पूजा करें, शुभ रंग होगा पन्ना हरा और शुभ अंक होगा 6 .

मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद ही पेचीदा रहने वाला है, खानपान का ध्यान रखना आपके लिए बेहद ही ज़रूरी है, व्यवस्था और अनुशासन पर जोर दें, जल्दीबाज़ी में फैसले करने से बचें, आज हर काम में सावधानी बरतने की आपको आवश्यकता है, जुबान कम चलायें, साथ ही आज कोई नया काम शुरू करने से भी बचें, और हर काम से पहले अपने बड़ों की सलाह लें। साथ ही किसी गरीब व्यक्ति को पीले फल का दान करना बेहद ही शुभ होगा। आज आपका शुभ रंग होगा नीला, लकी नंबर होगा 2.

कर्क : कर्क राशि वालों के लिए तो ये दिन किसी सौगात से कम नहीं रहने वाला है, धन लाभ के उत्तम योग बन रहे हैं, करियर में सफलता मिलेगी, स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, नए साथी के मिलने के योग भी बन रहे हैं, वाहन चलाने पर सावधानी बरतने की कोशिश करें। किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को उसकी ज़रूरत के अनुसार राशन दान का करें, इससे आपका दिन और भी अच्छा जाएगा। शुभ रंग होगा नीला और शुभ अंक होगा 7. 

सिंह : सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन भौतिक सुखों में वृद्धि लेकर आ सकता है, आपके करियर के लिए भी ये दिन बेहद ही अच्छा है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखें, किसी से भी धन आज के दिन उधार न लें, परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है, संतान पर ध्यान दें, साथ ही अपने परिवार के साथ आज ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताएं। आज आपका शुभ रंग होगा लाल, शुभ अंक होगा 9.

कन्या : कन्या राशि के जातकों के लिए ये समय अच्छा रहेगा, इस दिन आपके रुके हुए काम बनेंगे, धन लाभ होने की संभावना है, पारिवार में हो रहे क्लेशों से मुक्ति मिलेगी, करियर में भी बड़ी सफलता मिलेगी, माता-पिता का साथ मिलेगा, नया जीवनसाथी मिलने की संभावना है। विवाह के योग भी बन रहे हैं, लेकिन इस दिन किसी का भी बुरा करने से बचें क्योंकि आज किया गया कुकर्म भविष्य आपको भविष्य में नुकसान पहुंचा सकता है, हनुमान जी की पूजा करें। शुभ रंग होगा लाल और शुभ अंक होगा 7.

तुला : तुला राशि वालों के लिए तो ये दिन किसी सौगात से कम नहीं रहने वाला है, धन लाभ के उत्तम योग बन रहे हैं, करियर में सफलता मिलने वाली है, स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, नए साथी के मिलने के योग भी बन रहे हैं, वाहन चलाने पर सावधानी बरतने की कोशिश करें। किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को उसकी ज़रूरत के अनुसार राशन दान का करें , इससे आपका दिन और भी अच्छा जाएगा. शुभ रंग होगा लाल और शुभ अंक होगा 4.

वृश्चिक : वृश्चिक राशि वालें जातको के लिए आज का दिन समस्याओं से भरा रह सकता है, किसी काम को लेकर मानसिक तनाव भी हो सकता है, साथ ही किसी से विवाद भी हो सकता है, लेकिन किसी पुराने मित्र से मिलने की संभावना है, काम के बारें में किसी से ज्यादा डिसकस न करें, भगवान हनुमान की पूजा करें, आपका समय अच्छा जाएगा। शुभ रंग होगा मरुन, शुभ अंक होगा 9.

धनु : धनु राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन बेहद ही खास होने वाला है, आज धन लाभ के योग बन रहे हैं, कोई सालों पुराना रुका हुआ काम भी आज बन सकता है लेकिन मन थोड़ा अशांत रहेगा। किसी रिश्तेदार से दुखद खबर आपको मिल सकती है लेकिन घबराएं नहीं और गाय को रोटी खिलाएं। शुभ रंग होगा नीला और शुभ अंक होगा 6.

मकर : मकर राशि वालें जातको के लिए ये दिन बेहद ही खास रहने वाला है, करियर में लाभ होगा, सौभाग्य में वृद्धि होगी, विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की होगी, शिक्षा के क्षेत्र में भी तरक्की मिलने वाली है, विवाहित जीवन भी अच्छा होगा, लंबे समय से चली आ रही प्रेम संबंधी परेशानियां भी खत्म होने वाली हैं, जिस कार्य के पूरा होने का आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे वो जल्द ही पूरा होने वाला है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस दिन आप किसी व्यक्ति से ज्यादा मतलब न रखें, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें, आपका दिन और अच्छा जाएगा। शुभ रंग होगा हरा, शुभ अंक होगा 6.

कुंभ : कुंभ राशि के जातकों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है, छोटी यात्रा के योग भी बन रहे हैं, यानि आप आज कहीं घूमने जा सकते है, रुका हुआ काम भी पूरा होने वाला है, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, नए अच्छे मित्र मिल सकते हैं, साथ ही जुबान पर संयम रखें और अपना ध्यान भी अपने काम पर ही केंद्रित करने की कोशिश करें, किसी की बातों पर ज़्यादा ध्यान न दें। कुत्ते को रोज़ाना रोटी खिलाना शुरू कर दें, रुके हुए सभी कार्य बन जाएंगे। शुभ रंग होगा सफेद और शुभ अंक होगा 5.

यह भी पढ़ें

मीन : मीन राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद ही शुभ रहने वाला है, कारोबार की स्थिति में सुधार होने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा, बंपर धन लाभ के योग बन रहे हैं, रिश्तों में चली आ रही खटास भी मिठास में बदल जाएगी। इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को आप भोजन ज़रूर करायें और भोलेनाथ की पूजा करें, इससे भी आपका दिन अच्छा जाएगा। शुभ रंग होगा आपके लिए गुलाबी और शुभ अंक होगा आपके लिए 2.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें