Advertisement

सबसे ज्यादा 'कंजूस' होते हैं इस राशि के लोग, पैसा होते हुए भी खर्च नहीं करते एक भी रुपया! जानें कहीं आपकी भी राशि इनमें से तो नहीं?

अगर करनी है पैसे की कदर, तो इन राशि वालों से सीखें. क्योंकि इन राशि के जातक पैसे का सही इस्तेमाल करना अच्छे से जानते हैं. जहां लोग 100 रुपये खर्च करके कोई सामान खरीदते हैं वहीं ये लोग अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करके उसी वस्तु को आधे रेट में खरीद लेते हैं. इसलिए कभी-कभी लोग इन्हें जुगाड़ू भी कह देते हैं. क्योंकि ये लोग कभी भी पैसे की फिजूलखर्ची नहीं करते हैं

Author
14 Aug 2025
( Updated: 09 Dec 2025
06:08 PM )
सबसे ज्यादा 'कंजूस' होते हैं इस राशि के लोग, पैसा होते हुए भी खर्च नहीं करते एक भी रुपया! जानें कहीं आपकी भी राशि इनमें से तो नहीं?
Image: Meta AI

आज के समय में पैसा हर व्यक्ति के लिए जरूरी होता है. कई लोग चाहते हैं कि उनके पास दूसरों से भी ज्यादा पैसा हो. तो किसी को पैसे से ज्यादा मतलब नहीं होता. अब ऐसे ही पैसा खर्च करने में भी हर व्यक्ति की आदतें अलग-अलग होती हैं. कोई दिल खोल कर पैसा खर्च करता है तो कोई 1 रुपया खर्च करने से भी घबराता है. ज्यादातर यह आदत व्यक्ति की राशियों पर निर्भर होती है क्योंकि राशियां व्यक्ति को मानसिक, भावनात्मक और व्यवहारिक रूप से बहुत ज्यादा प्रभावित करती हैं. चलिए राशिनुसार जानते हैं कि किस राशि के लोग ज्यादा कंजूस होते हैं.

1- कन्या, वृश्चिक और कुंभ
इन राशियों के लोग जीवन में बहुत तरक्की करते हैं. इनके पास पैसे की कभी कमी नहीं रहती है क्योंकि इस राशि के लोग पैसे की कदर करना जानते हैं. पैसे होते हुए भी ये लोग बहुत सोच-समझकर, ज़रूरत के हिसाब से ही खर्च करते हैं. इसलिए ज्यादातर लोग इन्हें कंजूस कहकर चिढ़ाते हैं.

 

2- तुला, मिथुन और मकर
अगर करनी है पैसे की कदर, तो इन राशि वालों से सीखें. क्योंकि इन राशि के जातक पैसे का सही इस्तेमाल करना अच्छे से जानते हैं. जहां लोग 100 रुपये खर्च करके कोई सामान खरीदते हैं वहीं ये लोग अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करके उसी वस्तु को आधे रेट में खरीद लेते हैं. इसलिए कभी-कभी लोग इन्हें जुगाड़ू भी कह देते हैं. क्योंकि ये लोग कभी भी पैसे की फिजूलखर्ची नहीं करते हैं.

 

यह भी पढ़ें

3- मेष, सिंह और कर्क
इन राशि के लोग पैसे को पानी की तरह बहाते हैं. जो भी चीज पसंद आई वो तुरंत खरीद ली. ज्यादातर देखा गया है कि ऐसे लोग अपने आप पर तो पैसा खर्च करते ही हैं लेकिन दूसरों पर भी धन लुटाने से पहले एक बार नहीं सोचते. इसलिए कई बार इनकी ये आदत इन्हें परेशानी में भी डाल देती है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें