श्रीकृष्ण की प्रिय हैं ये चार राशियां, जिन्हें मिलती है हर कदम पर सफलता; जानें इनके बारे में
श्रीकृष्ण को सबसे प्रिय हैं ये चार राशियां, जिन्हें बिना किसी परेशानी के ही सफलता मिल जाती है. कहीं आपकी भी राशि इन्हीं में से तो एक नहीं, जानने के लिए देखिए धर्म ज्ञान.
Follow Us:
वैसे तो हर राशि खास होती है लेकिन कुछ राशियां ऐसी होती हैं जिनपर श्रीकृष्ण की कृपा हमेशा बनी रहती है. इन चार राशियों के जातक अपने जीवन में बिना ज्यादा संघर्ष के किए ही अच्छा मुकाम हासिल कर लेते हैं, तो चलिए जानते हैं कौन-सी हैं ये चार राशियां?
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक बेहद ही गहरे विचार वाले, बेहद ही रहस्यमयी, और दृढ़ इच्छाशक्ति वाले होते हैं, ये लोग दिल के साफ होते हैं. इन लोगों को गीता का ज्ञान, भगवान के चमत्कार और रहस्य बेहद ही पसंद आते हैं. इस राशि के लोग बातों को बेहद ही गहराई से समझते हैं इसलिए ऐसे लोग भगवान श्रीकृष्ण को बेहद ही प्यारे होते हैं.
मीन राशि
मीन राशि के लोग बहुत ही भावुक, दयालु और भगवान में आस्था रखने वाले होते हैं. ये लोग कभी किसी का बुरा नहीं सोचते, कभी किसी का बुरा नहीं करते हैं. बल्कि निस्वार्थ भाव से सबकी सेवा करते हैं. साथ ही इन व्यक्तियों का शांत रहना इनकी सबसे बड़ी ताकत होती है. इसलिए इस राशि के लोग भगवान श्रीकृष्ण को बहुत ही प्रिय होते हैं.
वृषभ राशि
वृषभ राशि श्रीकृष्ण की सबसे पसंदीदा राशि मानी जाती है, इसलिए इस राशि के लोग भगवान कृष्ण के प्रति बेहद ही समर्पित होते हैं, इस राशि के लोग बेहद ही शांत, दयावान और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले होते हैं, इसलिए भी श्रीकृष्ण का आशीर्वाद इन राशि वालों को जरूर मिलता है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक स्वभाव से बेहद ही संवेदनशील, भावुक और परिवार से जुड़े हुए होते हैं, ये लोग किसी को भी धोखा देने से डरते हैं, ये अपने आपको श्रीकृष्ण से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं और श्रीकृष्ण भी इनपर हमेशा मेहरबान रहते हैं.
यह भी पढ़ें
हालांकि ये जानकारी सिर्फ राशि के आधार पर है लेकिन श्रीकृष्ण की कृपा पाने के लिए सिर्फ भाग्य ही नहीं बल्कि श्रद्धा और भक्ति भावना भी मायने रखती है. अगर आपकी राशि इन्हीं में से एक है तो आप बहुत ही भाग्यवान हैं, अगर नहीं है तो आप अपनी भक्ति से भी भगवान कृष्ण की कृपा पा सकते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें