Advertisement

सावन शिवरात्रि 2025: जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, विशेष उपाय और महत्व

शिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त, आसान विधि, चमत्कारी उपाय और वो रहस्य जिन्हें हर शिवभक्त को जानना चाहिए. सावन की पवित्र शिवरात्रि पर आपका हर संकल्प हो सकता है सिद्ध, बस पूजा की इन बातों का रखें ध्यान.

22 Jul, 2025
( Updated: 23 Jul, 2025
10:47 AM )
सावन शिवरात्रि 2025: जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, विशेष उपाय और महत्व

हर साल आने वाली सावन शिवरात्रि न केवल एक धार्मिक पर्व है, बल्कि यह भगवान शिव और उनकी असीम कृपा का उत्सव भी है. यह पर्व उन भक्तों के लिए विशेष होता है जो शिव से आत्मिक जुड़ाव महसूस करते हैं और जीवन की कठिनाइयों से मुक्ति पाने की कामना करते हैं. सावन शिवरात्रि की रात को आध्यात्मिक दृष्टि से 'महायोग की रात' भी कहा जाता है — जब भक्तों और शिव के बीच की दूरी सबसे कम मानी जाती है. 

सावन शिवरात्रि 2025 की तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त

  • तारीख: 23 जुलाई 2025 (बुधवार)
  • चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 23 जुलाई सुबह 10:08 बजे
  • चतुर्दशी तिथि समाप्त: 24 जुलाई सुबह 07:29 बजे
  • निशिता काल पूजा मुहूर्त: रात 12:03 बजे से 12:49 बजे तक
  • बुधवार का दिन शिव जी का प्रिय माना जाता है, और जब यह दिन सावन की शिवरात्रि से संयोग करता है तो यह संयोजन अत्यंत फलदायी होता है. निशा काल में शिव पूजा का विशेष महत्व है क्योंकि यह वह समय होता है जब शिव तत्त्व ब्रह्मांड में अत्यधिक सक्रिय होते हैं. 

सावन शिवरात्रि पर कैसे करें शिव की उपासना

  • ब्राह्ममुहूर्त में स्नान करें, विशेष रूप से गंगाजल मिले जल से. 
  • शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराएं: दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल. 
  • बेलपत्र, धतूरा, सफेद पुष्प, भांग, चंदन, और अक्षत अर्पित करें. 
  • दीपक जलाएं और "ॐ नमः शिवाय" या "महामृत्युंजय मंत्र" का जाप करें. 

चार प्रहरों में पूजा करने का विशेष महत्व होता है, हर प्रहर में अलग सामग्री से शिव का अभिषेक करें:

  • पहला प्रहर: जल
  • दूसरा प्रहर: दूध
  • तीसरा प्रहर: घी
  • चौथा प्रहर: शहद

रातभर जागरण, शिव भजन और शिव पुराण का पाठ पुण्यफल को कई गुना बढ़ा देता है. 

ये विशेष उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत 

सावन शिवरात्रि पर कुछ खास उपाय करने से जीवन की रुकावटें दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं:

  • धन लाभ के लिए: शिवलिंग पर काले तिल और शुद्ध जल चढ़ाएं. "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं नमः शिवाय" मंत्र का 108 बार जाप करें
  • विवाह में विलंब या बाधा हो तो : 21 बेलपत्रों पर "ॐ नमः शिवाय" लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. गौरी-शंकर स्वरूप की पूजा करें.
  • मानसिक तनाव, नकारात्मकता दूर करने हेतु : शिवलिंग पर कच्चा दूध और शुद्ध जल मिलाकर अभिषेक करें. शांत चित्त से "ॐ नमः शिवाय" का जाप करें. रुद्राक्ष धारण करें (5 मुखी या 11 मुखी)
  • संतान सुख के लिए : शिव-पार्वती की एक साथ पूजा करें. सफेद चावल, मिश्री और दूध का अभिषेक करें. "ॐ नमः शिवाय शिवाय नमः" का जाप करें. 
  • रोग शांति और दीर्घायु के लिए : महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें. "ॐ हौं जूं सः" बीज मंत्र के साथ जल चढ़ाएं. घर में रुद्राभिषेक कराएं
  • नौकरी या प्रमोशन की इच्छा हो तो : शक्कर और शुद्ध घी से शिवलिंग का अभिषेक करें. "ॐ नमो भगवते रुद्राय" मंत्र का जाप करें. शिव को चमेली का फूल अर्पित करें. 

पौराणिक कथा: विषपान से लेकर शिव विवाह तक

सावन शिवरात्रि की पृष्ठभूमि में कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हैं. सबसे प्रमुख कथा समुद्र मंथन से जुड़ी है, जब अमृत से पहले हलाहल विष निकला और समस्त सृष्टि को संकट में डाल दिया. तब भगवान शिव ने वह विष पी लिया, जिससे उनका कंठ नीला हो गया और उन्हें 'नीलकंठ' कहा जाने लगा. एक अन्य कथा के अनुसार, यह वही रात थी जब शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. माता पार्वती ने वर्षों तक कठोर तप कर शिव को पति के रूप में पाने का वर मांगा और शिवरात्रि के दिन उनका विवाह संपन्न हुआ. 

सावधानियाँ: पूजा में न करें ये भूलें

यह भी पढ़ें

  • पूजा में तुलसी पत्र अर्पित न करें, यह शिव को वर्जित है. 
  • कटा-फटा बेलपत्र न चढ़ाएं, केवल ताजे और साबुत बेलपत्र अर्पित करें. 
  • पूजा में तामसिक भोजन, जैसे लहसुन, प्याज या मांसाहार से बचें. 
  • रात्रि जागरण के दौरान नकारात्मक विचारों से दूरी बनाए रखें. 
  • व्रत के दौरान झूठ न बोलें, किसी का अपमान न करें. 

जीवन रूपी समुद्र को पार करने का एक अवसर
सावन शिवरात्रि सिर्फ एक तिथि नहीं है, यह एक आध्यात्मिक द्वार है — जहाँ से गुजरकर व्यक्ति अपने जीवन के दुख, दोष और दुविधाओं से मुक्त होकर, शांति, ज्ञान और भक्ति की ओर अग्रसर हो सकता है. यह पर्व हमें सिखाता है कि शिव का मार्ग तप, प्रेम और त्याग का है — और जो सच्चे मन से उस पर चलता है, उसे कभी खाली हाथ नहीं लौटना पड़ता.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें