Advertisement

राधा अष्टमी: राधा रानी के हैं ये 20 नाम, हर नाम का है अलग अर्थ, आप अपनी बच्ची के लिए कौन सा नाम चुनेंगे

Radha Ashtami 2025: मां राधे ने अपने प्रिय के वियोग में तप किया और दुनिया को यह संदेश दिया कि ईश्वर तक पहुँचने का सबसे सुंदर मार्ग सच्ची भक्ति है.

31 Aug, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
10:19 PM )
राधा अष्टमी: राधा रानी के हैं ये 20 नाम, हर नाम का है अलग अर्थ, आप अपनी बच्ची के लिए कौन सा नाम चुनेंगे
Shri Krishna-Radha Rani

जिनके नाम का अर्थ ही प्रेम और भक्ति हो, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में अर्पित कर दिया हो, वही हैं श्रीराधे. मां राधे ने अपने प्रिय के वियोग में तप किया और दुनिया को यह संदेश दिया कि ईश्वर तक पहुँचने का सबसे सुंदर मार्ग सच्ची भक्ति है. भक्ति किसी भी रूप में की जा सकती है, चाहे वह सिर्फ राधा नाम लेकर ही क्यों न हो. यही कारण है कि अगर आप भी अपनी जुबान पर हर समय ईश्वर का नाम रखना चाहते हैं, तो अपनी पुत्री का नाम राधा रानी से जुड़ा हुआ रख सकते हैं. ऐसे नाम न केवल पावन और अर्थपूर्ण होंगे बल्कि आज के समय में आधुनिक समाज में मार्डन भी लगेंगे.

यह भी पढ़ें

राधा रानी से जुड़े नाम और उनके अर्थ

  • राधा: प्रेम, समर्पण और भक्ति की प्रतिमूर्ति, श्रीकृष्ण की सबसे प्रिय सखी.
  • राधिका: वह जो सदैव श्रीकृष्ण की भक्ति और प्रेम में लीन रहती है.
  • वृषभानुपुत्री: वृषभानु गोप की पुत्री, यानी राधा रानी का पितृपरिचय.
  • कृष्णप्रिया: भगवान श्रीकृष्ण की सबसे प्रिय, जिनका प्रेम अविचल है.
  • ह्लादिनी: आनंद और उल्लास देने वाली शक्ति, जो श्रीकृष्ण की आध्यात्मिक ऊर्जा का स्वरूप है.
  • वृंदावनेश्वरी: वृंदावन की अधिष्ठात्री, जो रासलीला की रानी हैं.
  • रासेश्वरी: रास नृत्य की देवी, जो भक्ति और प्रेम की अधीश्वरी हैं.
  • कृष्णवल्लभा: श्रीकृष्ण के हृदय की सबसे प्रिय सखी.
  • कीर्तिकुमारी: माता कीर्ति की पुत्री, राधा का मातृपरिचय.
  • गोकुलवासिनी: गोकुल में निवास करने वाली, श्रीकृष्ण की घनिष्ठ सखी.
  • रमणी: सौंदर्य और आकर्षण से युक्त स्त्री, जो सभी को मोह लेती है.
  • श्रीजी: सौंदर्य और समृद्धि की अधिष्ठात्री, राधा का आदरपूर्ण संबोधन.
  • माधवी: मधुरता और आनंद से भरी हुई, जो कृष्ण-प्रेम में रमी रहती हैं.
  • रसिकबिहारी: प्रेम और रस में रमने वाली, श्रीकृष्ण की रसिक संगिनी.
  • बरसाने वाली: बरसाना की निवासिनी, राधा रानी का जन्मस्थान.
  • ललिता सखी: ललिता जैसी गुणी सहेली, राधा की अतिप्रिय सखी.
  • कामेश्वरी: प्रेम और कामना की अधीश्वरी, जो श्रीकृष्ण को समर्पित हैं.
  • चंद्रावली: चंद्रमा की भाँति शीतल और सुंदर.
  • यमुनातटवासिनी: यमुना तट पर निवास करने वाली, श्रीकृष्ण की सखी.
  • प्रेममयी: प्रेम से परिपूर्ण, पूर्ण समर्पण का प्रतीक.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें