पितृ पक्ष के दौरान 12 साल बाद बन रहा गजकेसरी योग, कौन सी हैं वो 3 राशियां जिनकी खुलने वाली है किस्मत
कन्या राशि के जातकों के लिए गजकेसरी योग शुभ साबित होने वाला है. ज्योतिषों के अनुसार गजकेसरी योग कन्या राशि के जातकों के लिए अपार सफलता लेकर आ सकता है. कारोबार के लिए शुभ साबित हो सकता है
Follow Us:
इस बार पितृ पक्ष का समय ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से बेहद ही खास है. क्योंकि इस बार पूरे 12 साल बाद गजकेसरी राजयोग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. इसका प्रभाव कुछ राशियों पर बेहद ही शुभ पड़ने वाला है. कुछ राशियों में धन का लाभ, जीवन में सफलता और उन्नति के योग बन रहे है. लेकिन अब ऐसे में ये सवाल उठता है कि किन राशियों के लिए ये ग्रहण अच्छा साबित होने वाला है. चलिए आपको भी बताते है…
पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर को हो रही है वहीं इसका समापन 21 सितंबर को होने वाला है. इस दौरान 14 सितंबर को चंद्र ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही देवगुरु बृहस्पति विराजमान हैं. ऐसे में चंद्र और गुरु की ये युति गजकेसरी योग का निर्माण कर रही है जो कुछ राशियों की किस्मत में चार-चांद लगा देगी क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गजकेसरी योग बहुत शक्तिशाली माना जाता है. ये गजकेसरी योग शक्ति, साहस और धन लाभ का प्रतीक है.
किन राशियों के लिए वरदान साबित हो सकता है गजकेसरी योग?
बतां दे कि गजकेसरी योग 14 सितंबर से प्रभावी रहेगा और पितृ पक्ष तक इसका शुभ प्रभाव पड़ेगा और जिन राशियों के लिए ये राजयोग वरदान साबित हो सकता है वो राशियां है वृषभ राशि, कन्या राशि, सिंह राशि.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए गजकेसरी योग शुभ साबित होने वाला है. ज्योतिषों के अनुसार गजकेसरी योग कन्या राशि के जातकों के लिए अपार सफलता लेकर आ सकता है. कारोबार के लिए शुभ साबित हो सकता है क्योंकि ये योग आपकी कुंडली के दसवें भाव में बन रहा है. इस दौरान आप अपने काम को बेहतर ढ़ंग से कर पाएंगे. आपके बॉस के साथ भी आपके रिश्ते बेहतर बनेगें. इसके अलावा अगर आप व्यापार करते है तो आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. लेकिन इनसे आपको धन लाभ होने की संभावना है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए ये योग आय में जबरदस्त वृद्धि के संकेत लेकर आ रहा है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार रहेगा. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. अगर आप किसी मनोकामना के पूरे होने का इंतजार लंबे समय से कर रहे है तो भी आपकी ये मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है.
वृषभ राशि
यह भी पढ़ें
वृषभ राशि के लोगों के लिए ये समय बहुत अच्छा रहने वाला हैं. इस दौरान आपकी आय के नए स्त्रोत खुल रहे है. अगर नौकरी नहीं है तो आपको नई नौकरी मिलने वाली है. स्वास्थ्य से संबंधी परेशानियों से आपको निजात मिल सकती है. परिवार में अशांति है तो आपको जल्द ही परिवार का साथ भी मिल सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें