घर में जरुर लगाएं ये 5 पौधे- आर्थिक तंगी, जीवन की परेशानियां और नकारात्मक ऊर्जा से मिलेगी निजात
बांस का पौधा सौभाग्य, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक है. इस पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है. इसे घर की पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.
Follow Us:
आज हर कोई किसी न किसी परेशानी से जूझ ही रहा है, ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसको इन परेशानियों से निजात मिले, जीवन में खुशहाली आए और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाए. तो ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसार आप इन परेशानियों को दूर करने के लिए अपने घर में 5 ऐसे पौधे लगा सकते हैं जो आपका जीवन पॉजिटिव एनर्जी से भर देंगे.
घर में ज़रूर लाएं ये 5 पौधे!
1- तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा न सिर्फ आध्यात्मिक दृष्टि से बल्कि साइंस की दृष्टि से भी बेहद ही महत्वपूर्ण है. शास्त्रों में भी तुलसी को सबसे पवित्र पौधा बताया गया है. इस पौधे को घर में लगाने और पूजा करने से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहती है. इसलिए इस पौधे को अपने घर में ज़रूर लगाएं.
2- बांस का पौधा
बांस का पौधा सौभाग्य, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक है. इस पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है. इसे घर की पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.
3- मनी प्लांट
यह पौधा न सिर्फ घर की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी बेहद ही महत्वपूर्ण है. घर की तंगी को दूर करने के लिए यह पौधा अच्छा काम करता है. साथ ही अगर परिवार में अशांति है तो भी यह पौधा घर के माहौल को शांत करता है. इस पौधे को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है. लेकिन ध्यान रहे कि यह पौधा मुरझा न जाए, वरना इसका नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकता है.
4- नीम का पेड़
नीम का पौधा घर की सुंदरता और ताजगी को बनाए रखता है. इससे परिवार में होने वाला कलह भी काफी हद तक कम हो जाता है. अगर आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं तो भी यह पौधा आपको मानसिक शांति प्रदान करता है. इस पौधे को घर की उत्तर-पूर्व या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना शुभ होता है.
यह भी पढ़ें
5- अशोक का पेड़
अगर आपका मन अशांत रहता है, हर समय मानसिक तनाव सा फील होता है तो आप अपने घर में अशोक का पौधा ज़रूर लगाएं. इससे घर का माहौल शांत होता है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाएं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें