Advertisement

काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव, जिनके दर्शन से हर संकट होता है दूर, जानें आखिर क्यों भगवान शिव ने इन्हें दिया था यहां रुकने का आदेश

काशी की प्राचीन गलियों में बाबा काल भैरव का मंदिर छिपा है, जहाँ हर भक्त की पुकार सुनाई देती है. कहते हैं, इनके दर्शन बिना काशी विश्वनाथ की यात्रा अधूरी है, पर क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव ने उन्हें यहाँ रुकने का आदेश क्यों दिया? चलिए विस्तार से जानते हैं…

Author
22 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:49 PM )
काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव, जिनके दर्शन से हर संकट होता है दूर, जानें आखिर क्यों भगवान शिव ने इन्हें दिया था यहां रुकने का आदेश

उत्तर प्रदेश की प्राचीन नगरी वाराणसी को मंदिरों का शहर कहा जाता है. यहाँ हर मंदिर का अपना अलग धार्मिक और पौराणिक महत्व है. इन्हीं में से एक है काशी का प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर, जो न केवल श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि भक्तों के लिए सुरक्षा और न्याय का प्रतीक भी माना जाता है. वाराणसी में स्थित यह मंदिर भक्तों के लिए आस्था का एक प्रमुख केंद्र है. हर रविवार और मंगलवार को यहाँ भारी भीड़ रहती है. देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु यहाँ पहुँचकर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पूजा-अर्चना करते हैं. माना जाता है कि जो व्यक्ति विधि-विधान से बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाता है, उसके जीवन की हर बाधा दूर हो जाती है.

काशी के राजा स्वयं भगवान विश्वनाथ हैं और उसी की आज्ञा से बाबा काल भैरव को काशी का कोतवाल और सेनापति नियुक्त किया गया है. कहा जाता है कि काल भैरव भगवान शिव के ही रुद्र अवतार हैं. उनका स्वरूप न्याय और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है. वे केवल फल देने वाले देव नहीं हैं, बल्कि दोषियों को दंड देने वाले देवता भी हैं.

काल भैरव को स्वयं भगवान शिव ने दिया था आदेश!

शास्त्रों के अनुसार, काल भैरव पर एक बार ब्रह्म हत्या का दोष लगा था, जिसके प्रायश्चित के लिए उन्होंने तीनों लोकों का भ्रमण किया. अंततः काशी पहुँचकर उन्हें इस दोष से मुक्ति मिली. उसी समय भगवान शिव ने उन्हें आदेश दिया कि वे यहीं रहकर तप करें और काशी की रक्षा करें. तभी से उन्हें काशी का कोतवाल कहा जाता है.

काल भैरव के बिना अधूरे हैं काशी विश्वनाथ के दर्शन!

यह भी पढ़ें

वाराणसी में काल भैरव के आठ रूप पूजे जाते हैं, जैसे दंडपाणि, लाट भैरव आदि. इन सभी रूपों की अपनी-अपनी मान्यताएँ हैं. कहा जाता है कि जो व्यक्ति बिना काल भैरव मंदिर के दर्शन किए काशी विश्वनाथ धाम पहुँचता है, उसके दर्शन अधूरे माने जाते हैं. इसलिए हर भक्त पहले काशी कोतवाल का आशीर्वाद लेकर ही भगवान विश्वनाथ के दर्शन करता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें