क्या आने वाले हैं और भी विमान हादसे? स्वामी योगेश्वरानंद की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद स्वामी यो की भविष्यवाणी अनुसार, 1 हज़ार दिनों की तबाही में और कितनी तबाही अभी देखनी बाक़ी है? इसी पर स्वामी जो की ताज़ा भविष्यवाणी क्या कहती है

हज़ार दिनों की तबाही, मंगल-केतु की अशुभ युति का अंजाम, 51 दिनों की कष्टकारी तपिश और मौत का कारण बनी अंकों की दुनिया. इसी के इर्द-गिर्द होने वाली दुर्घटनाओं में सबसे बड़ा उदाहरण अहमदाबाद विमान हादसा है, जिसे भुला पाना नामुमकिन है. विमान के उड़ान भरते ही सिर्फ़ 33 सेकेंड में 241 ज़िंदगियाँ जलकर ख़ाक हो गईं. अपनों के जलते शवों को देख पाने का दर्द ज़िंदगीभर का वो ज़ख़्म है, जिसे समय भी भर नहीं पाएगा. इस दुर्घटना के बाद से पूरे भारत में मातम पसरा हुआ है, और इसी मातम के बीच देवभूमि में हेलिकॉप्टर गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. 30 दिनों के अंदर-अंदर तीन विमान हादसे और दूसरी तरफ़ पुणे में इंद्रायणी नदी के रौद्र रूप लेते ही ब्रिज हादसे में मौत का तांडव. क्या ये संकेत हैं किसी बड़ी विपदा के आने के? इसी पर आध्यात्म की दुनिया से आने वाले स्वामी योगेश्वरानंद गिरि महाराज ने भविष्य की जो महत्वपूर्ण बातें बताई है, उसे आप भी इस रिपोर्ट के माध्यम से जानिए.
अहमदाबाद प्लेन हादसे में आप इसे इत्तेफाक कहें या फिर कुछ और, लेकिन सच तो यही है कि मौत अपने पीछे कारण लेकर आती है और मौत के मुँह से निकली ज़िंदगी, चमत्कार बन जाती है. 2 हादसे, 2 देशों के यात्री और सीट नंबर 11A. 27 साल पहले थाई एयरवेज़ की फ्लाइट हादसे का शिकार हुई थी, और विमान में सवार जो यात्री बच पाए थे, उनमें से एक यात्री का सीट नंबर 11A था. और यही सीट नंबर 11A इस बार विश्वास कुमार रमेश की रहीजो अहमदाबाद हादसे में बचने वाले इकलौते यात्री हैं. ऐसे में इस भयावह हादसे के पीछे अंक शास्त्र ने किस तरह से मृत्यु के संकेत पहले ही दे दिए थे. इसे स्वामी योगेश्वरानंद जी ने विस्तार से समझाया है. इस विषय पर उनका विशेष विश्लेषण नीचे दिए गए वीडियो में देखें.