जन्माष्टमी पर बन रहा अमृत सिद्धि योग, जानें क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

न योग के कारण इस बार की जन्माष्टमी कृष्ण भक्तों के लिए बेहद ही ख़ास होने वाली है. दरअसल इस बार जन्माष्टमी के दिन अमृतसिद्धि योग और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं, जिसमें आप भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना करके कृपा पा सकते हैं. लेकिन सबसे पहले जान लीजिए कि इस बार जन्माष्टमी मनाने का शुभ मुहूर्त क्या है...

Author
14 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:50 PM )
जन्माष्टमी पर बन रहा अमृत सिद्धि योग, जानें क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
AI Image

इस बार आई जन्माष्टमी बेहद ही ख़ास है क्योंकि ज्योतिषों के अनुसार इस बार ऐसा योग बन रहा है जो आपके जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है, आपकी इच्छाएं पूरी कर सकता है, आपको राजा बना सकता है. जानें कौन से हैं ये योग और क्या है शुभ मुहूर्त?

इस बार जन्माष्टमी का त्यौहार 16 अगस्त को मनाया जाएगा. मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. लेकिन इन योग के कारण इस बार की जन्माष्टमी कृष्ण भक्तों के लिए बेहद ही ख़ास होने वाली है. दरअसल इस बार जन्माष्टमी के दिन अमृतसिद्धि योग और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं, जिसमें आप भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना करके कृपा पा सकते हैं. लेकिन सबसे पहले जान लीजिए कि इस बार जन्माष्टमी मनाने का शुभ मुहूर्त क्या है.

कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त
हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी 15 अगस्त 2025 को रात 11:49 बजे शुरू होकर 16 अगस्त की रात 9:34 बजे तक रहने वाली है. इसलिए इस बार उदयातिथि के अनुसार जन्माष्टमी का त्यौहार 16 अगस्त को ही मनाया जाएगा और इसी दौरान ये महायोग भी बन रहे हैं.

जन्माष्टमी पर क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त? 

इस बार जन्माष्टमी पर रात्रिकाल में लड्डू गोपाल की पूजा का शुभ मुहूर्त 16 अगस्त को रात 12 बजकर 04 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. यानी श्रीकृष्ण का जन्म कराने और विधिवत पूजा के लिए भक्तों को कुल 45 मिनट का समय मिलेगा.

श्रीकृष्ण को लगाएं इन चीज़ों का भोग!

यह भी पढ़ें

  • दही से बनने वाला श्रीखंड भोग कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कान्हा को ज़रूर लगाएं. श्रीखंड कान्हा को बहुत प्रिय होता है.
  • घर की बनी हुई पंजीरी का भोग भी कान्हा को ज़रूर लगाएं, ऐसा करना भी आपके लिए बेहद ही अच्छा होगा.
  • मालपुआ का भोग राधारानी और श्रीकृष्ण को ज़रूर लगाएं. ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहेगी.
  • माखन और मिश्री का भोग भी श्रीकृष्ण को ज़रूर लगाएं. क्योंकि श्रीकृष्ण को माखन खाना बहुत पसंद है.
  • इस मुहूर्त पर ज़रूर करें ये उपाय!
  • अगर नौकरी पाना चाहते हैं तो 7 छोटी कन्याओं को भोजन ज़रूर कराएं.
  • अगर किसी मनोकामना की पूर्ति चाहते हैं तो जन्माष्टमी पर एक पत्र में अपनी मनोकामना को लिखकर ईश्वर के चरणों में अर्पित कर दें.
  • अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो राधारानी और श्रीकृष्ण को पीला फूल ज़रूर अर्पित करें और ईश्वर से प्रार्थना करें.
  • सुख-समृद्धि पाने के लिए जन्माष्टमी से हर दिन अपने माथे पर गुलाबजल में चंदन मिलाकर ज़रूर लगाएं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें